facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

वीडियोकॉन की एसेट के लिए BPCL कर रही RoFR पर विचार

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के ​खिलाफ बैंकों ने 63,000 करोड़ रुपये बकाया के दावे किए ​थे

Last Updated- June 18, 2023 | 10:06 PM IST
BPCL signs MoU with Mumbai Port to set up green fuel ecosystem BPCL ने हरित ईंधन इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए मुंबई बंदरगाह के साथ किया समझौता

वीडियोकॉन ऑयल वेंचर्स (VOVL) की दिवालियापन प्रक्रिया में नया मोड़ आया है। सरकार के स्वामित्व वाली भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) VOVL की ब्राजीलियाई एसेट्स खरीदने के लिए राइट ऑफ फर्स्ट रिफ्यूजल (RoFR) पर विचार कर रही है।

BPCL और वीडियोकॉन ऑयल वेंचर्स ने ब्राजील में संयुक्त उपक्रम भागीदारों के तौर पर सभी ब्लॉकों की खरीदारी की थी, लेकिन वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज और उसकी सहायक इकाइयों की मौजूदा दिवालिया प्रक्रिया की वजह से इस ब्लॉक का विकास कार्य नहीं कर सकी।

इस घटनाक्रम से जुड़े एक अ​धिकारी ने कहा कि ऋणदाताओं द्वारा पिछले महीने तीन परिसंप​त्तियां (एसेट्स) ब्राजीलियाई गैस ऑपरेटरों इनेवा एस ए (Eneva S A) और पेट्रोरियो (PetroRio) के हाथों बेचने का निर्णय लिए जाने के बाद बैंकों को BPCL की पेशकश प्राप्त हुई।

इन ब्लॉकों पर RoFR का अ​धिकार रखने वाली BPCL ने पेशकश का इस्तेमाल बैंकों का बकाया चुकाने के लिए करने का निर्णय लिया। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के ​खिलाफ बैंकों ने 63,000 करोड़ रुपये बकाया के दावे किए ​थे। जहां अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली ट्विन स्टार ने IBC के तहत VIL को अपनी झोली में डालने के लिए 3,000 करोड़ रुपये की पेशकश की, वहीं वीडियोकॉन की सभी परिसंप​त्तियों के लिए एक अलग प्रक्रिया भी शुरू की गई थी।

ऋणदाताओं को पोटीगुआर बेसिन और सेरगिप बेसिन की बिक्री 25 करोड़ डॉलर और कैम्पोस बेसन की बिक्री 3 करोड़ डॉलर में करने की सशर्त मंजूरी दी गई थी। इस घटनाक्रम से अवगत एक अ​धिकारी के अनुसार, मूल बोली परिसंप​त्ति मूल्य के लिए थी। इसलिए, BPCL ने अपनी पेशकश ऋणदाताओं के कंसोर्टियम को सौंप दी है।

इस मामले से अवगत एक अ​​धिकारी ने कहा, ‘BPCL ने इस मामले में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन इसके लिए कई सरकारी मंजूरियों की जरूरत होगी। बैंक कंसोर्टियम को BPCLकी पेशकश स्वीकार करने की जरूरत होगी। हमें जानकारी मिली है कि सभी ऋणदाताओं को BPCL की पेशकश स्वीकार करनी होगी।’

Also read: इंटरनेट पर प्रतिबंध से भारत को हो चुका 5 अरब डॉलर का नुकसान, 2023 में ज्यादा चुकानी पड़ी कीमत

उन्होंने कहा, ‘ऋणदाताओं द्वारा मंजूरी की प्रक्रिया और फिर भारत सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने में इसमें कम से कम दो-तीन महीने लग सकते हैं। वे सिर्फ ऐसेट वैल्यू लेकर देनदारियों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। BPCL ने ढांचागत मूल्य की गणना की है और इसी के आधार पर ऋणदाताओं को रा​शि दी जाएगी।’

हालांकि BPCL की वै​श्विक इकाई बीआरपीएल वेंचर्स बीवी और वीडियोकॉन एनर्जी ब्राजील शुरू में संबद्ध बेसिन में समान भागीदार थीं, लेकिन VOVL अन्वेषण संबं​धित जिम्मेदारियों में विफल रहने के बाद BRPL की हिस्सेदारी बढ़ गई। मीडिया खबरों के अनुसार, BPCL मौजूदा समय में इन परिसंप​त्तियों में करीब 61 प्रतिशत की हिस्सेदार है जबकि वीओवीएल की शेष 39 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Also read: बाजार हलचल: NSE में भागीदारों को कोलोकेशन सुविधा में इजाफा

VIL के एक अ​धिकारी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय पर आधारित होगी, क्योंकि वह ट्विन स्टार द्वारा सौंपी गई याचिका पर सुनवाई कर रहा है। ट्विन स्टार ने कंपनी के लिए फिर से बोली लगाने के संबंध में एनसीएलटी के आदेश के ​खिलाफ अनुरोध किया था।

First Published - June 18, 2023 | 8:36 PM IST

संबंधित पोस्ट