बर्मन फैमिली ने वित्तीय सेवा फर्म रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के अधिग्रहण की अपनी योजना के तहत कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 25.18 फीसदी कर ली है। बर्मन ने कंपनी की अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर सामने रखा है, लेकिन इस पेशकश के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी की प्रतीक्षा है।
पिछले साल 25 सितंबर को बर्मन फैमिली ने 235 रुपये प्रति शेयर पर रेलिगेयर के लिए ओपन ऑफर की घोषणा की थी। रेलिगेयर का शेयर 4.5 फीसदी चढ़कर 237 रुपये पर बंद हुआ। रेलिगेयर के बोर्ड ने हालांकि बर्मन के अधिग्रहण के खिलाफ विद्रोह कर दिया है और सेबी से शिकायत की है।