उड़ान प्रशिक्षण देने वाली कंपनी सीएई ने भारत में अपने सुविधा केंद्रों पर बी737 मैक्स विमान के पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए अकासा एयर के साथ दीर्घकालिक समझौता किया है।
अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी विनय दुबे ने कहा, ‘चूंकि आने वाले दशक में हमारे पास विमानों की खासी संख्या होगी। इसलिए सीएई के साथ साझेदारी हमें अगले 15 वर्षों के लिए दुनिया की सर्वोत्तम प्रशिक्षण सुविधाओं तक पहुंच देगी और हमें अनुभवी और कुशल पायलटों की टीम बनाने में मदद करेगी।
जनवरी में अकासा एयर ने विंग्स इंडिया समिट 2024 में बोइंग को 150 बी737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था। इस ऑर्डर में बी737 मैक्स 8-200 और बी737 मैक्स 10 शामिल हैं। इन विमानों की डिलिवरी साल 2027 के मध्य और साल 2032 के बीच की जाएगी।
अकासा एयर ने बोइंग को कुल 226 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया। इससे पहले विमानन कंपनी ने 76 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था। इनमें से 23 विमान कंपनी को दिए जा चुके हैं। विमानन कंपनी को उम्मीद है कि शेष 53 विमानों की डिलिवरी साल 2027 के मध्य तक हो जाएगी।
सीएई भारत में तीन वाणिज्यिक विमानन प्रशिक्षण केंद्रों में 13 सिम्युलेटर संचालित करती है। इनके जरिये यह भारत में विमानन कंपनियों को जरूरी पायलट प्रशिक्षण और प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान करती है। अकासा एयर ने फरवरी में कहा था कि वह 28 मार्च से मुंबई और दोहा के बीच अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करेगी।