एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Company) और एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (HDFC ERGO General Insurance Company) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मंगलवार यानी 20 जून को HDFC Life Insurance Company और HDFC ERGO General Insurance Company में हाउसिंफ फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) को अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है।
CCI द्वारा दी गई इस मंजूरी के बाद HDFC के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में मर्जर का रास्ता साफ हो गया है। ऐसी उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक यह विलय हो जाएगा। वहीं, पिछले महीने NCLT ने रिवर्स मर्जर को मंजूरी दी थी। इस मर्जर के पूरा होते ही HDFC Bank 20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति वाला देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक बन जाएगा। बता दें कि इस रकम में से 7 लाख करोड़ रुपए mortgage portfolio होंगे।
हालांकि, इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल में HDFC को HDFC लाइफ और HDFC ERGO में मर्जर से अपनी शेयर होल्डिंग को 50 फीसदी से अधिक तक बढ़ाने की अनुमति दी थी।
CCI ने एक बयान में कहा कि उसने HDFC को HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस में अतिरिक्त हिस्सादारी खरीदने की भी मंजूरी दे दी है। HDFC और HDFC BANK के मर्जर के बाद HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस में HDFC Bank की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी।
बता दें कि आज HDFC LIfe के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 2.77 फीसदी की बढ़त के साथ 643.90 रुपये पर बंद हुए।