HR (मानव संसाधन) समाधान प्रदाता सीआईईएल ग्रुप ने अग्रणी वैश्विक शिक्षण अनुभव प्लेटफॉर्म कोर्सप्ले में रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल करके भारत से बाहर अपने विस्तार का ऐलान किया है। यह कदम साल 2024-25 में सीआईईएल द्वारा शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने और प्रौद्योगिकी-आधारित एचआर समाधान प्रदाता क्षेत्र में अपने बदलाव की योजना के अनुरूप है।
वैश्विक स्तर पर दस लाख से ज्यादा कर्मचारियों को सेवा प्रदान करने वाली कोर्सप्ले विभिन्न क्षेत्रों में बाजार की अग्रणी कंपनियों के लिए कौशल-आधारित कर्मचारी विकास को नया आकार दे रही है। कर्मचारियों को उनकी नौकरियों में बेहतर बनने में मदद करने के मिशन के साथ हर तरह के दृष्टिकोण की पेशकश की जाती है।
सीआईईएल ने प्रोस्कल्प्ट, एचफैक्टोआर, जोम्बे और सिएलजॉब्स जैसे अपने एचआरटेक प्लेटफार्मों के साथ कोर्सप्ले के एकीकरण के जरिये अपनी एचआरटेक पेशकश को मजबूत करने की योजना बनाई है।
सीआईईएल ग्रुप के कार्यकारी चेयरपर्सन के पांडियाराजन ने कहा ‘हमें सीआईईएल के परिवार में कोर्सप्ले का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। यह अधिग्रहण दुनिया में सबसे सम्मानित तकनीकी-आधारित एचआर समाधान प्रदाताओं में से एक के रूप में उभरने की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’