facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Delhivery का बड़ा दांव: ₹1,407 करोड़ में Ecom Express को खरीदेगी, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

Ecom Express की स्थापना अगस्त 2012 में हुई थी और यह गुरुग्राम, हरियाणा में मुख्यालय वाली एक तकनीक-सक्षम एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स सेवा देने वाली कंपनी है।

Last Updated- April 05, 2025 | 4:59 PM IST
Delhivery
फोटो क्रेडिट: Delhivery

लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery ने अपने प्रतिद्वंद्वी फर्म Ecom Express लिमिटेड को खरीदने का फैसला किया है, और यह अधिग्रहण लगभग 1,407 करोड़ रुपये का होगा। अधिग्रहण पूरा होने के बाद Ecom Express, Delhivery की सहायक कंपनी बन जाएगी, बशर्ते नियामक मंजूरी और सामान्य समापन शर्तें पूरी हों। कंपनी ने शनिवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।

Delhivery ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ने कंपनी, Ecom Express और इसके शेयरधारकों के बीच एक शेयर खरीद समझौते और अन्य जरूरी लेनदेन दस्तावेजों को लागू करने की मंजूरी दे दी है। अधिग्रहण पूरा होने पर Ecom Express, Delhivery की सहायक कंपनी बन जाएगी।”

इस अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए Delhivery के प्रबंध निदेशक और सीईओ (CEO) साहिल बरुआ ने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था को लॉजिस्टिक्स में लागत, गति और पहुंच में लगातार सुधार की जरूरत है। हमें विश्वास है कि यह अधिग्रहण दोनों कंपनियों के ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में सक्षम बनाएगा, जो बुनियादी ढांचे, तकनीक, नेटवर्क और कर्मचारियों में निरंतर बड़े निवेश के जरिए संभव होगा।”

Ecom Express के संस्थापक के सत्यानारायण ने कहा, “यह अधिग्रहण Ecom Express के लिए एक नए विकास चरण की शुरुआत है, और दोनों कंपनियों की संयुक्त ताकत भारत भर के व्यवसायों और लॉजिस्टिक्स उद्योग के लिए बड़े लाभ लेकर आएगी।”

Ecom अधिग्रहण छह महीने में पूरा होगा

यह लेनदेन भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी के अधीन है। Delhivery को उम्मीद है कि शेयर खरीद समझौते के लागू होने से छह महीने के भीतर अधिग्रहण पूरा हो जाएगा, हालांकि आपसी सहमति से यह समयसीमा बढ़ाई जा सकती है। Delhivery ने इस लेनदेन के लिए शारदुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी को अपने कानूनी सलाहकार और अर्न्स्ट एंड यंग को वित्तीय और टैक्स संबंधी जांच के लिए नियुक्त किया है।

Ecom Express के वित्तीय विवरण

Ecom Express की स्थापना अगस्त 2012 में हुई थी और यह गुरुग्राम, हरियाणा में मुख्यालय वाली एक तकनीक-सक्षम एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स सेवा देने वाली कंपनी है। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपनी का टर्नओवर, ऑडिटेड रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 मार्च 2022 को 2,090 करोड़ रुपये, 2023 में 2,548 करोड़ रुपये और 2024 में 2,607 करोड़ रुपये रहा। 2,400 करोड़ रुपये की अधिकृत शेयर पूंजी और 420.73 करोड़ रुपये की चुकता शेयर पूंजी के साथ, Ecom Express ने लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में खुद को एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है।

साहिल बरुआ ने कहा, “Ecom Express के संस्थापकों और प्रबंधन ने एक उच्च गुणवत्ता वाला नेटवर्क और टीम बनाई है, जिसने Delhivery के संचालन में एकीकरण के लिए मजबूत नींव तैयार की है।”

यह अधिग्रहण Delhivery के पिछले साल Ecom Express पर लगाए गए आरोपों के बाद हुआ है, जिसमें उसने Ecom Express के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में शिपमेंट वॉल्यूम, लाभप्रदता और क्षमता मेट्रिक्स के गलत प्रस्तुतिकरण का दावा किया था। Delhivery ने बताया था कि दोनों कंपनियों के शिपमेंट गणना के तरीकों में अंतर था, जिसके कारण Ecom Express की रिपोर्ट में आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए थे। जहां Delhivery एक शिपमेंट को एक इकाई मानती है, भले ही वह वापस मूल स्थान पर लौट आए, वहीं Ecom Express इसे दो शिपमेंट मानता है, जिससे उसका रिपोर्ट किया गया वॉल्यूम अधिक हो जाता है।

First Published - April 5, 2025 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट