facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Apple की चेन्नई फैक्ट्री Pegatron में आग के बावजूद iPhone प्रोडक्शन पर नहीं पड़ेगा कोई असर

वर्तमान में, फॉक्सकॉन भारत में नए लॉन्च किए गए iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल का एकमात्र निर्माता है।

Last Updated- September 26, 2023 | 11:24 PM IST
Disruption at Pegatron plant unlikely to affect iPhone production in India

भारत में Apple Inc की तीन सप्लायर कंपनियों में से एक, पेगाट्रॉन (Pegatron) ने अपने चेन्नई स्थित प्लांट में मामूली आग लगने के बाद रविवार रात से  iPhone बनाने का काम फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। हालांकि, इस फैसले से देश में iPhone प्रोडक्शन पर कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है। इससे नए लॉन्च किए गए मेड इन इंडिया iPhone 15 और iPhone 15 Plus की उपलब्धता पर भी कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।

थोड़े समय के लिए उत्पादन रुकने के प्रभाव का आकलन करने वाले सूत्रों के अनुसार, अगर फैक्ट्री 4-5 दिनों के लिए बंद रहती है, तो इसके सप्लायरों से कुल सालाना iPhone प्रोडक्शन का अधिकतम 0.1 फीसदी व्यवधान होने का अनुमान है। यदि उत्पादन फिर से शुरू करने में अधिक देरी हुई तो यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

फॉक्सकॉन असेंबल कर रही मेड इन इंडिया iPhone

पेगाट्रॉन iPhone की सबसे छोटी असेंबलिंग यूनिट है। अकेले लगभग 50 फीसदी iPhone असेंबलिंग का काम संभालने वाली फॉक्सकॉन होन हाई (Foxconn Hon Hai) प्रमुख उत्पादन प्लांट है। वर्तमान में, फॉक्सकॉन भारत में नए लॉन्च किए गए iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल का एकमात्र निर्माता है।

Also read: क्या Elon Musk भी खरीद रहे हैं नया iPhone 15 ? जानिए दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने क्या कहा…

दूसरी ओर, जानकार सूत्रों के अनुसार, पेगाट्रॉन ने iPhone 13 और 14 सहित पुराने iPhone मॉडल को असेंबल करने का काम जारी रखा है। रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट (Counterpoint) के अनुसार, पेगाट्रॉन वर्तमान में सालाना आधार पर भारत में Apple iPhone का 10% हिस्सा प्रोड्यूस करता है। हालांकि अन्य स्रोत बड़ी हिस्सेदारी का दावा करते हैं।

निर्यात के मामले में भी पेगाट्रॉन पीछे

निर्यात के मामले में भी पेगाट्रॉन पीछे है। S&P ग्लोबल के डेटा के मुताबिक, उसने वित्त वर्ष 2013 में 1.36 अरब डॉलर के iPhone का निर्यात किया, जबकि फॉक्सकॉन होन हाई ने 2.06 अरब डॉलर और विस्ट्रॉन ने 1.98 अरब डॉलर का निर्यात किया। नतीजतन, कुल निर्यात में इसकी हिस्सेदारी महज 25 फीसदी रह गई है।

रविवार रात को आग लगने का पता चला, जिसके कारण फैक्ट्री को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। हालांकि प्लांट में फिर से काम शुरू करने के लिए कोई विशेष समयसीमा नहीं दी गई है। प्लांट में मामूली आग लगने की घटना पर पेगाट्रॉन ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि एक “चिंगारी निकलने की घटना” थी जिसका कोई ज्यादा वित्तीय या ऑपरेशन पर असर नहीं पड़ेगा।

Also read: iPhone 15 Series Sale: धुआंधार बिकेगा भारत में बना आईफोन15

4 सप्ताह का स्टॉक बनाए रखती है कंपनी

सूत्रों का कहना है कि भले ही तीनों सप्लायर की क्षमताएं एक जैसी हों, फिर भी आग का असर भारत के कुल iPhone प्रोडक्शन के 0.36 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा। यदि पेगाट्रॉन प्लांट सात दिनों तक बंद रहता है, तो इसका कुल उत्पादन पर केवल 0.6 फीसदी प्रभाव पड़ेगा।

Apple Inc से जुड़े रिटेलर्स का कहना है कि कंपनी 4 सप्ताह का स्टॉक बनाए रखती है, इसलिए उन्हें कोई समस्या नहीं होने की उम्मीद है।

iPhone असेंबलिंग प्लांट में यह पहला व्यवधान नहीं है। कुछ समय पहले, फूड पॉइज़निंग की घटना के कारण श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन के बाद फॉक्सकॉन ने भी अपने प्लांट अस्थायी रूप से बंद कर दिए थे।

First Published - September 26, 2023 | 5:11 PM IST

संबंधित पोस्ट