facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

HUL से खरीद राेकेंगे वितरक! मार्जिन में बदलाव का विरोध

फेडरेशन का यह बयान एचयूएल द्वारा हाल ही में अपने वितरकों के लिए 100 शहरों में निश्चित और परिवर्तन योग्य मार्जिन में बदलाव किए जाने के बाद आया है।

Last Updated- December 29, 2023 | 10:57 PM IST
HUL gets green signal from board of directors, will separate ice cream business निदेशक मंडल से मिली हरी झंडी, आइसक्रीम कारोबार अलग करेगी एचयूएल

वितरक हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के सामानों की खरीद रोकने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वे कंपनी द्वारा लागू किए गए नए मार्जिन ढांचे से नाखुश हैं। वितरकों के महासंघ – ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (एआईसीपीडीएफ) के एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

फेडरेशन का यह बयान एचयूएल द्वारा हाल ही में अपने वितरकों के लिए 100 शहरों में निश्चित और परिवर्तन योग्य मार्जिन में बदलाव किए जाने के बाद आया है। फेडरेशन ने बयान में कहा ‘चुनौतीपूर्ण समय और सुस्त वॉल्यूम वृद्धि के बीच वितरक मार्जिन कम करने के हिंदुस्तान यूनिलीवर के हालिया फैसले ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। एआईसीपीडीएफ इस कदम का कड़ा विरोध करता है।’

Also read: HUL: कंपनी ने वितरकों के निश्चित मार्जिन में कटौती की, परिवर्तन योग्य मार्जिन में किया इजाफा

बयान में यह भी कहा गया है कि बढ़े हुए परिवर्तन योग्य मार्जिन की पेशकश के साथ यह फैसला प्रबंधन रणनीति में बदलाव का संकेत देता है, जो पूरे वितरण नेटवर्क को खतरे में डाल सकता है। वितरकों को डर है कि उन पर उनके उचित मार्जिन से समझौता करने के लिए दबाव डाला जाएगा और ब्लैकमेल किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक एचयूएल को भेजे गए ईमेल कोई जवाब नहीं आया।

एचयूएल ने अपने वितरकों के लिए निश्चित मार्जिन 3.9 प्रतिशत से घटाकर 3.3 प्रतिशत (या 60 आधार अंक) कर दिया है और अपने वितरकों के विभिन्न समूहों में परिवर्तन योग्य मार्जिन एक प्रतिशत से लेकर 1.3 प्रतिशत (100 से 130 आधार अंक) के दायरे में बढ़ा दिया है। यह बदलाव उन सभी श्रेणियों में किया गया है, जिनमें कंपनी परिचालन करती है।

एफएमसीजी कंपनियां आम तौर पर चार से छह प्रतिशत का निश्चित मार्जिन देती हैं, जबकि परिवर्तन योग्य मार्जिन प्रदर्शन के मापदंडों पर निर्भर करता है।

First Published - December 29, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट