IT सेक्टर की कंपनी Persistent Systems ने 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए अपने निवेशकों को 300% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी ₹5 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹15 का लाभ मिलेगा। कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड उसके 35वें एजीएम (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा, जो 30 सितंबर 2025 को होगा। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और बुक क्लोजर की तारीख कंपनी बाद में बताएगी।
Persistent Systems ने सिर्फ डिविडेंड ही नहीं, बल्कि एक अहम कॉर्पोरेट फैसला भी लिया है। कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Arrka Infosec को खुद में विलय करने जा रही है। यह विलय नियामकीय मंजूरियों के बाद पूरा किया जाएगा।
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 20% बढ़कर ₹395.76 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹315.32 करोड़ था। कंपनी की कुल आय भी बढ़कर ₹3,242.11 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹2,590.52 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1,400.16 करोड़ रहा और कुल रेवेन्यू ₹11,938.71 करोड़ रहा।
Persistent Systems ने इस साल जनवरी में ₹20 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी दिया था। जुलाई 2024 में 2:1 स्टॉक स्प्लिट के बाद ₹10 का डिविडेंड दिया गया था। इससे पहले, स्टॉक स्प्लिट से पहले कंपनी ₹32 का डिविडेंड भी दे चुकी है। 2023 और 2022 में भी कंपनी ने क्रमश: ₹50 और ₹31 का डिविडेंड दिया था।
गुरुवार 24 अप्रैल को Persistent Systems का शेयर BSE पर 0.097% की गिरावट के साथ ₹5157 पर बंद हुआ।