टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में अपने कैफे में कम ग्राहकों के आने के कारण कुछ नए स्टारबक्स स्टोर खोलने की योजना को मौजूदा समय सारिणी में बाद के लिए टाल देगी। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
टाटा कंज्यूमर के मुख्य कार्य अधिकारी सुनील डिसूजा ने रॉयटर्स को बताया, ‘हम अल्पावधि में सामंजस्य करेंगे, शायद 100 (स्टोर) खोलने के बजाय, हम फिलहाल 80 खोलेंगे और अगले साल हम 100 के बजाय 120 खोलेंगे।’ उन्होंने कहा कि टाटा स्टारबक्स अब भी साल 2028 तक 1,000 स्टोर संचालित करने के अपने लक्ष्य तक पहुंचने पर ध्यान दे रही है। देश में शहरी लोग कुकीज और कॉफी से लेकर फास्ट फूड तक हर चीज पर खर्च में कटौती कर रहे हैं क्योंकि महंगाई लगातार मध्य वर्ग के बजट को कम कर रही है और वेतन उस रफ्तार से नहीं बढ़ रहा है।
अमेरिकी कॉफी ब्रांड स्टारबक्स और भारतीय समूह के बीच एक संयुक्त उद्यम टाटा स्टारबक्स, 450 से अधिक आउटलेट के साथ देश में सबसे बड़ी कैफे श्रृंखला संचालित करता है। पिछले वित्तीय वर्ष तक इसके स्टोर की संख्या चार साल पहले की तुलना में दोगुनी से अधिक हो गई थी, लेकिन डिसूजा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्थानों की कमी एक बाधा है।