Essel Group ने अपने करीब 6500 करोड़ रुपये के कर्ज के सेटलमेंट के लिए JC Flowers Asset Reconstruction Company (ARC) से समझौता किया है। मामले से जुड़े दो लोगों ने सीएनबीसी-टीवी18 को यह बताया। ये पूरा मामला 6500 करोड़ रुपये के कर्ज से जुड़ा है दरअसल, JC Flowers ने यह कर्ज Yes Bank से डिस्काउंट पर खरीदा था। यस बैंक ने अपना 48,000 करोड़ रुपये का डूबा कर्ज (NPA) जेसी फ्लॉवर्स को ट्रांसफर कर दिया था। ये एनपीए करीब 11,183 करोड़ रुपये में बेचा गया था।
वहीं इस मामले में एस्सेल ग्रुप की कंपनी Zee Learn ने पहले इस कर्ज के मामले में जेसी फ्लॉवर्स के साथ निपटारा करने के संकेत दिए थे। जी लर्न ने 8 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों को इस बाबत जानकारी दी थी।
ये भी पढ़ें- Adani Group को एक और झटका, Hindenburg के बाद OCCRP ने लगाए गंभीर आरोप, कंपनी ने किया खारिज
15 फीसदी पहले 30 दिन में होगा पेमेंट
कंपनी ने इस सेटलमेंट से जुड़े तथ्यों की पूरी जानकारी नहीं दी है। सीएनबीसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एग्रीमेंट के तहत एस्सेल ग्रुप की एंटीटीज ने 7 महीने के अंदर जेसी फ्लॉवर्स को 1,500 करोड़ रुपये चुकाने के वादा किए हैं।
समझौते की शर्त में कहा गया है कि इस अमाउंट का 15 फीसदी पहले 30 दिन में पेमेंट कर दिया जाएगा। बाकी 85 फीसदी अमाउंट छह महीनों में चुकाया जाएगा। हालांकि जेसी फ्लॉवर्स ने सीएनबीसी-टीवी18 की इस खबर के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनका कर दिया।