गौतम सिंघानिया की Raymond Limited ने अपनी डिमर्जर योजना के तहत रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि 14 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। इसी दिन यह तय किया जाएगा कि कौन-कौन से Raymond के शेयरहोल्डर्स नई रियल एस्टेट कंपनी के शेयर पाने के हकदार होंगे।
पिछले साल Raymond ने अपने कारोबार को दो हिस्सों में बांटने की योजना बनाई थी। इसका पहला हिस्सा Raymond Lifestyle के रूप में 5 सितंबर 2024 को पहले ही NSE और BSE पर लिस्ट हो चुका है। अब बारी है रियल एस्टेट कारोबार की, जिसे अलग कंपनी के रूप में Raymond Realty Limited (RRL) नाम से लिस्ट किया जाएगा।
Raymond के शेयरधारकों को हर 1 शेयर पर 1 शेयर Raymond Realty का मिलेगा। यानी अगर किसी निवेशक के पास Raymond के 100 शेयर हैं, तो उसे RRL के भी 100 शेयर मिलेंगे।
डिमर्जर की स्कीम 1 मई से लागू
Raymond ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि डिमर्जर की योजना अब 1 मई 2025 से प्रभावी हो चुकी है। यह स्कीम 30 अप्रैल की शाम को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़, पुणे और मुंबई में जरूरी दस्तावेज भरने के बाद लागू हुई।
अब 3 अलग-अलग लिस्टेड कंपनियां
Raymond ने साफ किया है कि डिमर्जर के बाद ग्रुप की तीन लिस्टेड कंपनियां होंगी:
Raymond Realty अब 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी जिनकी फेस वैल्यू ₹10 होगी। Raymond Limited का मौजूदा मार्केट कैप ₹10,158.15 करोड़ है।