जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC Re) के ऑफर फॉर सेल (OFS) को पहले ही दिन लगभग 2,300 करोड़ रुपये की बोली मिली। बुधवार को संस्थागत निवेशकों ने 5.8 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि कुल 11.9 करोड़ शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध थे। ज्यादातर बोलियां न्यूनतम कीमत 395 रुपये के करीब आईं। गुरुवार को 1.19 करोड़ शेयर खुदरा निवेशकों के लिए नीलाम किए जाएंगे। इस बीच, GIC Re के शेयरों की कीमत 5.6% गिरकर 398 रुपये पर बंद हुई।
इस OFS के जरिए सरकार 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही थी, लेकिन उसे 3.4 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी बेचने पर ही संतोष करना पड़ेगा। 25 प्रतिशत न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की शर्त पूरी करने के लिए केंद्र सरकार को भविष्य में 7.4 प्रतिशत और हिस्सेदारी बेचनी होगी।
जून 2024 तिमाही के अंत तक, सरकार के पास GIC Re में 85.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में GIC Re के शेयरों में 75 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। वर्तमान में कंपनी का मूल्यांकन 69,825 करोड़ रुपये है।
GIC Re की हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त राशि सरकार के “मिसलेनियस कैपिटल रिसीट” खाते में जाएगी। चालू वित्त वर्ष के दौरान, सरकार इस मार्ग से 50,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है। GIC Re की हिस्सेदारी बिक्री से पहले सरकार को 815 करोड़ रुपये मिले थे, जो DIPAM की वेबसाइट पर बताया गया है।
पिछले वित्तीय वर्ष में, सरकार ने लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 16,507 करोड़ रुपये जुटाए थे। GIC Re का IPO अक्टूबर 2017 में आया था, जब सरकार ने 14.22 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 11,176 करोड़ रुपये जुटाए थे। उस समय IPO में शेयरों की कीमत 456 रुपये प्रति शेयर (समायोजित आधार पर) थी।