facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

त्योहारी सीजन से पहले बढ़ेगी गिग कामगार भर्ती की रफ्तार, FY26 में 1.19 करोड़ तक पहुंच सकती है संख्या

अंशकालिक कर्मचारियों की संख्या वित्त वर्ष 2025 में लगभग 1 करोड़ से बढ़कर इस साल 1.19 करोड़ होने का अनुमान है, जो 19.1 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है।

Last Updated- July 04, 2025 | 7:01 AM IST
Gig Worker

त्योहारी सीजन की जल्द शुरुआत होने के साथ ही क्विक कॉमर्स, ई-कॉमर्स, और थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स खिलाड़ियों की तरफ से बढ़ती मांग के कारण वित्त वर्ष 2026 में अंशकालिक कर्मचारियों की भर्ती में तेजी आने की उम्मीद है। टीमलीज सर्विसेज के आंकड़ों के अनुसार, अंशकालिक कर्मचारियों की संख्या वित्त वर्ष 2025 में लगभग 1 करोड़ से बढ़कर इस साल 1.19 करोड़ होने का अनुमान है, जो 19.1 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है।

टीमलीज सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, (स्टाफिंग) कार्तिक नारायण ने बताया कि केवल क्विक कॉमर्स के क्षेत्र में ही अंशकालिक कर्मचारियों की भर्ती में 60 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिसमें 15-20 लाख नई भूमिकाएं जुड़ेंगी। ई-कॉमर्स से जुड़ी लॉजिस्टिक्स संबंधी भूमिकाओं में भी लगातार विस्तार होने की उम्मीद है जो फिलहाल वर्तमान में सभी अंशकालिक नौकरियों का 35-40 फीसदी है।

परंपरागत अंशकालिक क्षेत्रों जैसे कि लॉजिस्टिक्स और डिलिवरी के क्षेत्र में भर्ती में अच्छी ​वृद्धि दिख रही है। वित्त वर्ष 2021 में लॉजिस्टिक्स और डिलिवरी में कुल अंशकालिक कामगारों का 35 फीसदी हिस्सा शामिल था और वित्त वर्ष 2026 में यह कुल कामगारों का 41.4 फीसदी होने की उम्मीद है।

थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स कंपनी, फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के कार्यकारी निदेशक एलन बारबोजा ने कहा, ‘10 मिनट में किराना सामान की डिलिवरी वाली सेवाएं महानगरों से इतर दूसरे शहरों में बढ़ने के कारण सुदूर इलाकों तक सामान पहुंचाने वाले राइडर और बाइकर की संख्या में लगभग 25 फीसदी की वृद्धि होगी। वेयरहाउस में स्टॉक रखे वाली इकाइयों (एसकेयू) में विस्तार के कारण सामान ले जाने वाले और पैकिंग करने वालों की संख्या में 15-18 फीसदी की वृद्धि देखी जा रही है जबकि सामान छांटने वाले कर्मचारियों‍ की मांग लगभग 12 फीसदी बढ़ी है।’

बारबोजा ने कहा कि लॉजिस्टिक्स क्षेत्र पहले से ही भारत में हर सात अंशकालिक कामगारों में से एक को रोजगार देता है और छोटे और मझोले उद्यमों के बढ़ते निर्यात से छोटे ट्रक मालिकों-ड्राइवरों की मांग में 20 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।

लॉजिस्टिक्स कंपनी डेलिवरी ने अपने सक्रिय अंशकालिक कामगारों की तादाद में साल-दर-साल दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है, खासतौर पर सुदूर इलाकों में की जाने वाली डिलिवरी और सामानों के पिकअप में। डेल्हीवरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत गाजीपुर ने कहा, ‘हम अंशकालिक साझेदारों के साथ जुड़ाव में लगातार बढ़ोतरी के रुझान की उम्मीद करते हैं। नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार और हमारी सेवाओं की पेशकश का दायरा बढ़ाने के साथ ही रणनीतिक तरीके से एक बड़े कार्यबल की मांग तैयार होगी।’

First Published - July 4, 2025 | 7:01 AM IST

संबंधित पोस्ट