उपभोक्ता बिजली उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1.54 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 287.91 करोड़ रुपये हो गया। हैवेल्स इंडिया ने शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक साल पहले की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 283.52 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। इस बीच, हैवेल्स इंडिया के निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में 300 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की गई।
यह एक रुपये के प्रति इक्विटी शेयर पर तीन रुपये है। समीक्षाधीन अवधि में हैवेल्स का परिचालन राजस्व 6.93 प्रतिशत बढ़कर 4,413.86 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,127.57 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 7.74 प्रतिशत बढ़कर 4,079.02 करोड़ रुपये हो गया।
इस दौरान इसकी कुल आय 7.26 प्रतिशत बढ़कर 4,469.75 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने तिमाही नतीजों पर एक प्रस्तुति में कहा कि आलोच्य तिमाही में उपभोक्ता मांग में नरमी बनी रही लेकिन हालिया रुझानों से कुछ सुधार का संकेत मिलता है।
हैवेल्स के मुताबिक, बुनियादी ढांचे की मांग मजबूत बने रहने से केबल एवं पेशेवर लाइटिंग कारोबार को समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा बीती तिमाही में त्योहारी मौसम के बीच विज्ञापन और बिक्री प्रचार खर्च भी अधिक रहा।