HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने मार्च तिमाही (Q4) में अपने प्रॉफिट अफ़्टर टैक्स (PAT) में 18% की बढ़ोतरी की है। इस तिमाही में कंपनी का PAT ₹638.5 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल के इसी समय में यह ₹541 करोड़ था। कंपनी ने संपूर्ण आय में भी 20.5% की वृद्धि दिखाई है, जो ₹1,025.5 करोड़ रही, जबकि पिछले साल की ₹851.22 करोड़ थी।
डिविडेंड की घोषणा
HDFC AMC ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ₹90 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद वार्षिक आम बैठक (AGM) में प्रदान किया जाएगा और उसके बाद नियामक समय सीमा के भीतर वितरित किया जाएगा।
पूरे साल का प्रदर्शन
2023-24 (FY24) के पूरे वित्तीय वर्ष में कंपनी का PAT 26.64% बढ़कर ₹2,460 करोड़ हो गया, जबकि कुल आय 28% बढ़कर ₹4,060 करोड़ पहुंच गई। HDFC AMC, HDFC म्यूचुअल फंड का निवेश मैनेजर है जो देश के प्रमुख म्यूचुअल फंड्स में से एक है।