HDFC AMC Q1 Results: वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले 26 प्रतिशत बढ़कर 603.9 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 35 प्रतिशत बढ़कर 775.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
म्युचुअल फंड व्यवसाय की औसत तिमाही प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां पहली तिमाही में बढ़कर 6.7 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4.9 लाख करोड़ रुपये थीं। जून में 3,210 करोड़ रुपये मूल्य के 87.6 लाख सिस्टमैटिक ट्रांजेक्शन हुए। एचडीएफसी एएमसी का शेयर सोमवार को 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,197 रुपये पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल की रिपोर्ट के अनुसार, इक्विटी योजनाओं की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां जून में पहली बार बढ़कर 30 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गईं। एयूएम में मासिक आधार पर 8.7 प्रतिशत की वृद्धि को सूचकांकों में तेजी और नए प्रवाह में उछाल से ताकत मिली।