दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी स्कूटर शृंखला का विस्तार करने और 125 सीसी बाइक खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा कि कंपनी की योजना पेट्रोल और इलेक्ट्रिक, दोनों प्रकार के स्कूटर पेश करने की है। कंपनी 125 सीसी बाइक ‘एक्सट्रीम 125आर’ (Xtreme 125R) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी योजना बना रही है।
Also read: 2014 में देखा था सपना, अब होगा पूरा; Hero Motocorp इस दिन से ब्राजील में भरेगी फर्राटा
गुप्ता ने विश्लेषक कॉल में कहा, “स्कूटर के खंड में बड़ा कदम उठाया जाएगा। आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), दोनों खंडों में हम ऐसा करेंगे। डेस्टिनी फुल-बॉडी चेंज का जल्द ही अनावरण किया जाएगा और उसके बाद चालू वित्त वर्ष के भीतर जूम मॉडल- 125 सीसी और 160 सीसी पेश किए जाएंगे।”
उन्होंने कहा कि ईवी खंड के मामले में जहां कंपनी चालू वित्त वर्ष के भीतर मध्यम और किफायती खंड में उत्पादों का विस्तार करेगी।