facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC)- TATA Projects ने मारा 2,191 करोड़ का बड़ा हाथ, Indore Metro का मिला ठेका

HCC ने दिल्ली मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो, मुंबई मेट्रो लाइन I और कोलकाता मेट्रो के एक बड़े हिस्से का निर्माण किया है।

Last Updated- March 17, 2025 | 7:10 PM IST
HCC TATA Project Indore Metro

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ साझेदारी में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) से 2,191 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2,191 करोड़ रुपये का यह ठेका MPMRCL के लिए भूमिगत सुरंगों और स्टेशनों सहित 8.65 किलोमीटर लंबे गलियारे के निर्माण के लिए है। संयुक्त उद्यम में एचसीसी की 55% हिस्सेदारी है।

एचसीसी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जसप्रीत भुल्लर ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एचसीसी ने टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (टीपीएल) के साथ 55:45 की साझेदारी वाले एक संयुक्त उपक्रम के तहत इंदौर मेट्रो रेल परियोजना में 2,191 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया है। इसके तहत 8.65 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के लिए अंडरग्राउंड टनल्स और स्टेशन बनाने का काम शामिल है। यह 31.32 किमी लंबी इंदौर मेट्रो रेल के पहले चरण का इकलौता अंडरग्राउंड हिस्सा है।’

क्या प्रोजेक्ट मिला है HCC- TATA Project को

बयान के अनुसार, पैकेज आईएन-05आर 31.32 किलोमीटर लंबी इंदौर मेट्रो चरण-1 परियोजना का एकमात्र भूमिगत खंड है। बयान में कहा गया कि इस हिस्से में सुरंग खोदने की मशीन (टीबीएम) से 11.32 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण और इंदौर रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, बीएसएफ/कलानी नगर और एयरपोर्ट पर सात भूमिगत स्टेशनों का निर्माण शामिल है।
Indore Metro का Underground खंड, 7 भूमिगत स्टेशन होंगे

यह पैकेज IN-05R 31.32 किमी के इंदौर मेट्रो फेज-1 परियोजना का पहला और एकमात्र भूमिगत खंड है। इसके तहत 11.32 किमी लंबी सुरंगों का निर्माण टनल बोरिंग मशीन (TBM) के जरिए किया जाएगा और सात भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे। यह कॉरिडोर इंदौर रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से में स्थित रैंप को एयरपोर्ट स्टेशन के पश्चिमी हिस्से के रैंप से जोड़ेगा।

ये स्टेशन होंगे: 
इंदौर रेलवे स्टेशन
राजवाड़ा
छोटा गणपति
बड़ा गणपति
रामचंद्र नगर
BSF/कलानी नगर
एयरपोर्ट

Indore Metro प्रोजेक्ट की खबर से HCC शेयर्स ने मारी छलांग

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयर में 3.36% की तेजी आई और यह 23.37 रुपये पर पहुंच गया। यह बढ़त कंपनी द्वारा यह घोषणा करने के बाद आई कि उसके टाटा प्रोजेक्ट्स (TPL) के साथ संयुक्त उपक्रम (JV) को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MPMRCL) से 2,191 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह ठेका इंदौर मेट्रो परियोजना के लिए 8.65 किमी लंबे भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण का है, जिसमें सुरंगें और स्टेशन शामिल हैं।

Q3 FY25 में कंपनी को हुआ घाटा

कंपनी को Q3 FY25 में 38.92 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ, जबकि Q3 FY24 में इसे 182.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। Q3 FY25 में बिक्री 31.72% गिरकर 1,006.81 करोड़ रुपये रही, जो कि Q3 FY24 की तुलना में कम है।

HCC की अन्य मेट्रो परियोजनाएं

वर्तमान में, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी मुंबई मेट्रो लाइन III के लिए 4 किमी की ट्विन टनल और चार स्टेशनों के निर्माण में भी शामिल है। इसके अलावा, कंपनी चेन्नई मेट्रो की दो परियोजनाओं पर भी काम कर रही है। कंपनी ने भारत की मेट्रो विस्तार योजना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। HCC ने दिल्ली मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो, मुंबई मेट्रो लाइन I और कोलकाता मेट्रो के एक बड़े हिस्से का निर्माण किया है।

HCC की प्रोफाइल

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, HCC ग्रुप की प्रमुख कंपनी है और देशभर में बांध, सुरंग, पुल, हाइड्रो, न्यूक्लियर और थर्मल पावर प्लांट, एक्सप्रेसवे और सड़कें, मरीन वर्क्स, जल आपूर्ति, सिंचाई प्रणाली और औद्योगिक इमारतों के निर्माण में कार्यरत है।

( संदीप कुमार एवं एजेंसी इनपुट के साथ) 

 

 

 

 

First Published - March 17, 2025 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट