facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

HUL के CEO रोहित जावा ने Q1 Results के बाद दिया बयान, कहा- महत्त्वपूर्ण बदलाव से गुजर रहा है देश

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान HUL की वॉल्यूम वृद्धि चार प्रतिशत रही है और इसका एबिटा मार्जिन 23.8 प्रतिशत रहा, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 20 आधार अंकों की वृद्धि हुई।

Last Updated- July 24, 2024 | 9:42 PM IST
HUL MD Rohit Java gave a statement after Q1 results, said- the country is going through important changes HUL के MD रोहित जावा ने Q1 Results के बाद दिया बयान, कहा- महत्त्वपूर्ण बदलाव से गुजर रहा है देश
Rohit Jawa, MD & CEO, HUL

भारत तेजी से महत्त्वपूर्ण परिवर्तन से गुजर रहा है, जो उपभोक्ता प्रवृत्तियों में बदलाव को दर्शाता है। दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं का निर्माण करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी रोहित जावा ने कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा के बाद निवेशकों को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा ‘बढ़ती समृद्धि के साथ नया भारत बेहतर जीवन गुणवत्ता की आकांक्षा के साथ बढ़ रहा है। उपभोक्ता तेजी से समझदार हो रहे हैं, अ​धिक ऑर्डर के लाभ तलाश रहे हैं और समग्र खरीदारी का निर्णय ले रहे हैं। इसका असर प्रीमियम श्रेणाी में भी दिख रहा है, जो न केवल एफएमसीजी में, बल्कि सभी उद्योगों में आम लोगों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।’उन्होंने कहा कि सूचना उपभोग और फैसला लेने का परिदृश्य भी तेजी से बदल रहा है, क्योंकि उपभोक्ता तेजी से डिजिटल स्रोतों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसका समर्थन देश में डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने से मिल रहा है।

एचयूएल द्वारा नए उपभोक्ता रुझानों पर प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए जावा ने कहा कि लक्स साबुन बनाने वाली कंपनी ने इस व्यापक आर्थिक परिदृश्य को अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ाया है, ताकि वॉल्यूम वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके, प्रतिस्पर्धा को मजबूत किया जा सके और स्वस्थ मार्जिन बनाए रखा जा सके।

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान एचयूएल की वॉल्यूम वृद्धि चार प्रतिशत रही है और इसका एबिटा मार्जिन 23.8 प्रतिशत रहा, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 20 आधार अंकों की वृद्धि हुई। इसका सकल मार्जिन 50.9 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 170 आधार अंक अ​धिक रहा।

First Published - July 24, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट