हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) जल्द ही एक बड़ी डील करने वाली है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कंपनी पॉपुलर स्किनकेयर ब्रांड मिनिमलिस्ट को खरीदने की प्लानिंग कर रही है। ये डील करीब 3,000 करोड़ रुपये के बड़े वैल्यूएशन पर फाइनल हो सकती है। मिनिमलिस्ट ब्रांड 2020 में शुरू हुआ था और यह अपने खास इंग्रीडिएंट-बेस्ड प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है। इसने शुरुआती फंडिंग यूनिलीवर वेंचर्स और सीक्वॉइया कैपिटल इंडिया (अब पीक XV पार्टनर्स) से हासिल की थी।
HUL के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम नए अवसरों पर हमेशा नजर रखते हैं और समय आने पर जरूरी जानकारी जरूर देंगे।”
सूत्रों के मुताबिक, HUL इस डील को इसी तिमाही में फाइनल कर सकता है। कंपनी मिनिमलिस्ट में बहुमत हिस्सेदारी (Majority Stake) लेने की तैयारी में है। दिलचस्प बात यह है कि ब्रांड के संस्थापक, मोहित यादव और राहुल यादव, इस डील के बाद भी कुछ हिस्सेदारी अपने पास रख सकते हैं।
मिनिमलिस्ट का कारोबार शानदार तरीके से बढ़ा है। FY24 में इसका रेवेन्यू 347.4 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 के 183.8 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है। मुनाफा भी दोगुना होकर 10.8 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
HUL के CEO रोहित जावा ने हाल ही में बताया था कि ब्यूटी और वेलनेस सेगमेंट कंपनी की प्राथमिकता है। कंपनी ने 2022 में OZiva और Wellbeing Nutrition जैसे ब्रांड्स में निवेश किया था। जावा ने यह भी कहा कि लाइट मॉइश्चराइजर कैटेगरी तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि ग्राहक अब बेसिक मॉइश्चराइजेशन से ज्यादा की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ई-कॉमर्स और ब्यूटी से जुड़े चैनल्स में HUL ने बढ़िया ग्रोथ दिखाई है।
शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय HUL BSE पर 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 2,403 पर ट्रेड कर रहा था। इस खबर के आने के बाद शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। इसलिए नजर बनाकर रखें।