Hyundai October Sale: दीवाली के पहले हुंदै मोटर इंडिया की सेल में इजाफा दर्ज किया गया। साल 2023 के अक्टूबर महीने में हुंदै की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान कंपनी ने 68,728 ईकाईयां बेची।
वहीं कंपनी के बीते साल इसी अवधि के दौरान बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो, दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की थोक बिक्री साल 2022 अक्टूबर में 58,006 इकाई थी। वहीं अक्टूबर में हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री में भी 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ और बढ़कर 55,128 इकाई हो गई, जो कि अक्टूबर 2022 में 48,001 इकाई थी।
इसी तरह समीक्षाधीन माह में निर्यात सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 13,600 इकाई रहा। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ आपूर्ति की स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई है और हमारा नेटवर्क ग्राहकों को उनकी पसंदीदा हुंदै कार की डिलीवरी से खुश करने के लिए तैयार है।’’
ह्युंडै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) पुणे के पास तलेगांव में जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया के 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। कंपनी के आपूर्तिकर्ता भी कारखाने के आसपास 5,000 करोड़ रुपये लगाने की तैयारी कर रहे हैं। घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- सुलझ गया सेमीकंडक्टर चिप संकट: Hyundai
जीएम इंडिया के प्रबंधन और श्रमिकों के बीच विवाद निपटने के बाद ह्युंडै मोटर और उससे जुड़ी इकाइयां वाहन उत्पादन प्लांट पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती हैं। तलेगांव कारखाने में सालाना 1.30 लाख वाहन बनाए जा सकते हैं। इस साल अगस्त में ह्युंडै मोटर ने जीएम इंडिया के तलेगांव प्लांट की जमीन, इमारत, कुछ मशीनरी और विनिर्माण उपकरणों की खरीद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ह्युंडै की योजना 2025 तक इस कारखाने से उत्पादन शुरू करने की है।
ये भी पढे़ं- Hyundai और वेंडर तलेगांव प्लांट में लगाएंगे 10,000 करोड़ रुपये
ह्युंडै मोटर इंडिया ने अगस्त में कहा था, ‘तलेगांव प्लांट का अधिग्रहण कुछ खास शर्तें पूरी होने और नियामक एवं हितधारकों से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा।’ सूत्रों ने कहा कि वाहन उत्पादन कारखाना और कलपुर्जा आपूर्तिकर्ताओं की इकाइयां चालू होने पर करीब 4,500 लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।
जीएम इंडिया और ह्युंडै मोटर इंडिया तथा श्रमिकों के बीच बातचीत में शामिल एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कोरियाई वाहन दिग्गज 5,000 करोड़ रुपये और उसके आपूर्तिकर्ता भी 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं।