ह्युंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने मंगलवार को अपनी दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी को इस तिमाही में 19% की गिरावट के साथ ₹1,161 करोड़ का शुद्ध लाभ (PAT) हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह मुनाफा ₹1,425 करोड़ था।
कंपनी की कुल ऑपरेशनल आय भी इस तिमाही में घटकर ₹16,648 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹16,875 करोड़ थी। कारोबार के अंत तक, बीएसई पर ह्युंडई मोटर के शेयर 1.27% की गिरावट के साथ ₹1,622.75 पर कारोबार कर रहे थे। इसी दौरान 0.71% चढ़कर 75901.41 और निफ्टी 0.56% बढ़कर 22957.25 बंद हुआ।
ह्युंडई मोटर इंडिया की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को ₹1,934 के इश्यू प्राइस पर हुई थी, लेकिन मौजूदा कीमतों के मुकाबले यह लिस्टिंग प्राइस अब तक 16% की गिरावट झेल चुका है।