facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

IBC से कंपनियों को बड़ी राहत! अब ज्यादा समाधान, कम परिसमापन – जानिए कैसे बदल रहा है सिस्टम?

IBBI रिपोर्ट में खुलासा, 2017-18 में हर समाधान पर 5 कंपनियां होती थीं बंद, अब यह आंकड़ा घटकर 1.3 रह गया। ई-नीलामी से भी होगा बड़ा बदलाव।

Last Updated- February 24, 2025 | 10:46 PM IST
रियल एस्टेट दिवाला मामलों में आईबीसी की शानदार सफलता, 46% मामलों का सफल समाधान Rescued firms 2.5 times those liquidated in realty sector, shows IBBI data

दीवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) पेश किए जाने के वर्षों बाद अब ज्यादातर कंपनियां समाधान पा रही हैं और परिसमापन यानी कंपनियों का अस्तित्व खत्म करने की संख्या कम हो रही है। भारतीय दीवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने अपने ताजा न्यूजलेटर में यह जानकारी दी है।

दीवाला नियामक ने कहा कि साल 2017-18 में एक मामले का समाधान होता था तो 5 कंपनियां परिसमापन में जाती थीं। आईबीबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024-25 में दिसंबर तक हर 1 कंपनी के समाधान पर सिर्फ1.3 का परिसमापन हुआ है।

आईबीबीआई के चेयरपर्सन रवि मित्तल ने न्यूजलेटर में कहा, ‘संहिता के तहत कंपनियों के परिसमापन की संख्या में कमी साफ नजर आ रही है। पिछले कुछ साल में परिसमापन की प्रक्रिया में कई महत्त्वपूर्ण सुधार हुए हैं, लेकिन अभी आगे और सुधार की गुंजाइश है।’ 31 दिसंबर, 2024 तक कुल दीवाला मामलों में से करीब 44 फीसदी मामलों को परिसमापन के साथ बंद किया गया है।

दिसंबर 2024 तक 2,707 कॉरपोरेट दीवाला समाधान प्रक्रिया को परिसमापन के साथ खत्म किया गया, जिसमें 8,788 करोड़ रुपये की वसूली हो सकी है, जबकि कुल 2,43,703 करोड़ रुपये के दावे किए गए थे। परिसमापन में समाप्त होने वाले कुल मामलों में से 211 में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के दावे स्वीकार किए गए थे और इनका कुल दावा 9.59 लाख करोड़ रुपये का था। आईबीबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि इन कंपनियों की जमीनी स्तर पर परिसंपत्तियां सिर्फ 0.4 लाख करोड़ रुपये मूल्य की थीं।

दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों से पता चलता है कि केवल 93 कंपनियां ही परिसमापन प्रक्रिया के तहत बिक्री के माध्यम से बंद हुईं, जिनके दावों की राशि 1,48,537.56 करोड़ रुपये थी, जबकि परिसमापन मूल्य 5,432.97 करोड़ रुपये था। आईबीबीआई ने कहा, ‘इन मामलों में परिसमापकों ने 4,408.59 करोड़ रुपये की वसूली की और कंपनियां बचा ली गईं।’

दीवाला नियामक ने अपनी रिपोर्ट में विशेष तौर पर उल्लेख किया है कि दावे की तुलना में परिसमापन के बाद मिली राशि कॉरपोरेट दीवाला समाधान प्रक्रिया की तुलना में बहुत कम रही है और कुछ मामलों में यह परिसमापन मूल्य से भी कम रही है। मित्तल ने कहा, ‘कई संकटग्रस्त इकाइयों का संहिता के तहत परिसमापन किया जा रहा है और दावेदारों को मिलने वाली राशि में सुधार की आवश्यकता बढ़ रही है। इसे देखते हुए जरूरी है कि बेहतर परिणामों के लिए परिसमापन प्रक्रिया में और सुधार किया जाए।’

आईबीबीआई इस समय आईबीसी ई- नीलामी के लिए बैंक एसेट ऑक्शन नेटवर्क (बीएएएनकेएनईटी) की प्रायोगिक परियोजना चला रहा है, जिसमें उपयोग के अनुभवों के आधार पर सुधार किया जाएगा। मित्तल ने कहा, ‘अब तक प्लेटफॉर्म की सफलता से प्रोत्साहित होकर आईबीबीआई ने यह डिजिटल फ्रेमवर्क बढ़ाकर आईबीसी के तहत परिसमापन प्रक्रिया तक करने का फैसला किया है।’अब तक प्लेटफॉर्म पर करीब 210 परिसंपत्तियां सूचीबद्ध की गई हैं और 25 नीलामियों की योजना बनी है या नीलामी की गई है।

First Published - February 24, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट