facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Cooling Equipment: तेज गर्मी के बीच बढ़ा AC, फ्रिज का बाजार; इस साल बिके 1 करोड़ से ज्यादा एयर कंडीशनर

Cooling Equipment: छोटे शहरों और गांवों से नए लोग AC खरीद रहे हैं, साथ ही शहरों में पहले से मौजूद लोगों की मांग भी बढ़ रही है।

Last Updated- June 11, 2024 | 4:39 PM IST
वाणिज्यिक एसी बाजार में वृद्धि की पर्याप्त संभावनाएं: सुनील वाचानी, Commercial AC market has significant growth potential, says CEAMA president

तेज गर्मी की वजह से पूरे देश में कूलिंग इक्युपमेंट की बिक्री बढ़ गई है। एयर कंडीशनर (AC) और रेफ्रिजरेटर की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल आया है। छोटे शहरों और गांवों से नए लोग इसे खरीद रहे हैं, साथ ही शहरों में पहले से मौजूद लोगों की मांग भी बढ़ रही है।

विश्व ऊर्जा आउटलुक 2023 के अनुसार, 2010 के बाद से देश में एसी खरीदारी तीन गुना बढ़ गई है और अब हर 100 घरों में 24 एसी यूनिट हैं। इन उपकरणों की वजह से भारत की बिजली की मांग बढ़ रही है। घरों में कूलिंग इक्युपमेंटों के इस्तेमाल से शाम के समय बिजली की ज्यादा खपत होने लगी है, पहले सबसे ज्यादा खपत दफ्तर के समय होती थी।

चूंकि AC, फ्रिज अब जरूरत बन गए हैं, इसलिए पर्यावरण पर उनके प्रभाव को लेकर चिंता जताई जा रही है। पर्यावरण विशेषज्ञों ने बार-बार बताया है कि जैसे-जैसे ज्यादा कूलिंग इक्युपमेंट लगते हैं, वैसे-वैसे आसपास की गर्मी बढ़ती जाती है। हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (HFCs) कूलेंट में इस्तेमाल होने वाली मुख्य रासायनिक गैसें हैं, जो ओजोन परत को नुकसान पहुंचाती हैं, ये बात साबित हो चुकी है।

भारत में बिजली बचाने वाले उपकरणों को स्टार मिलते हैं जिसको लेकर जागरूकता फैलाई गई है। साथ ही भारत ने दुनिया के एक समझौते पर दस्तखत किए (मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल) हैं ताकि वो कम प्रदूषण करने वाली गैसों का इस्तेमाल करे। लेकिन, ज्यादा कूलिंग इक्युपमेंट चलाने से फिर भी वातावरण गर्म होगा।

बढ़ता हुआ कूलिंग इक्युपमेंट का बाजार

AC चलाने से देश में बिजली की खपत बहुत बढ़ रही है। अभी 10 परसेंट बिजली कूलिंग इक्युपमेंट चलाने में लगती है, जो कि 2019 के मुकाबले 21 परसेंट ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक भारत में घरों में AC इस्तेमाल करने वालों की संख्या 9 गुना ज्यादा हो जाएगी। यानी बिजली की खपत भी 9 गुना बढ़ जाएगी।

अभी भारत में हर 100 घरों में से सिर्फ 8 घरों में ही AC है। मगर, यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस साल करीब 1 करोड़ 10 लाख AC बिकने का अनुमान है। एक कंपनी के डायरेक्टर के मुताबिक, ज्यादातर AC पहली बार खरीदे जा रहे हैं और इन्हें खरीदने वाले लोग छोटे शहरों या गांवों से हैं। इतनी तेजी से AC बिकने की वजह यह है कि लोग अब इन चीजों को अपना हक समझने लगे हैं।

पर, एक परेशानी ये है कि सस्ते AC ज्यादा बिजली लेते हैं और वातावरण के लिए भी नुकसानदेह होते हैं। जितने ज्यादा स्टार एक AC पर होंगे, उतना ही कम बिजली वो लेगा और वातावरण को कम नुकसान पहुंचाएगा।

एक सर्वे में पता चला कि अभी ज्यादातर कंपनियां HFC गैस का इस्तेमाल कर रही हैं। हालांकि कंपनियां पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाली गैसों पर स्विच करना चाहती हैं, पर अभी कोई भी कंपनी HC या CO2 गैस का इस्तेमाल नहीं कर रही है। कुछ कंपनियां NH3 (अमोनिया) और पानी का इस्तेमाल कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी बाजार में पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले कूलिंग इक्युपमेंट बहुत कम हैं।

भारत अभी कूलिंग इक्युपमेंट गैसों को बदलने की प्रक्रिया के तीसरे चरण में है। पहले इस्तेमाल होने वाली CFC गैस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। HCFC गैस को भारत में 2030 तक बंद कर दिया जाएगा। साथ ही, ओजोन को नुकसान पहुंचाने वाली पर वातावरण को गर्म करने वाली HFC गैस को भी धीरे-धीरे कम किया जाएगा।

आपकी AC पर स्टार्स का क्या मतलब है?

भारत सरकार 2008 से ही बिजली के उपकरणों को उनकी बचत के हिसाब से स्टार रेटिंग दे रही है। इससे लोगों को कम बिजली का बिल आता है और वातावरण को भी फायदा होता है। ये रेटिंग समय-समय पर सख्त होती रहती है, जिसे इंडस्ट्री अच्छा मानती है।

एक कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि रेटिंग सख्त होने से कंपनियां ज्यादा बिजली बचाने वाले उपकरण बनाने के लिए प्रेरित होती हैं। वो बताते हैं कि उनकी कंपनी भी ऐसी ही कोशिश कर रही है।

ग्राहकों को भी ज्यादा स्टार वाले उपकरण अपनाने के लिए ऑनलाइन और दुकानों पर प्रचार किया जाता है। ये भी बताया जाता है कि ज्यादा स्टार वाला उपकरण थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन वो जल्दी ही बिजली के बिल में बचत करवा देता है।

लेकिन, इस इंडस्ट्री का मानना है कि सरकार को भी ग्राहकों को ऐसे उपकरण अपनाने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए। उनका कहना है कि सिर्फ पांच स्टार वाले उपकरण इस्तेमाल करने के लिए दबाव नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि विकसित देश 24 घंटे AC चलाते हैं। भारत इस मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

एक और कंपनी के डायरेक्टर का कहना है कि भारतीय कंपनियां तयशुदा समय से पहले ही कम नुकसान पहुंचाने वाली गैसों का इस्तेमाल करने लगेंगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बाजार में होड़ है और कंपनियां एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करेंगी।

अब बिजली के उपकरण खरीदते समय आप भी इन स्टार रेटिंग्स का ध्यान दें!

First Published - June 11, 2024 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट