नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि देश में ड्रोन उड़ाने के लिए 16,000 से ज्यादा रिमोट पायलट सर्टिफिकेट (RPC) जारी किए गए हैं। ये सर्टिफिकेट DGCA द्वारा मान्यता प्राप्त रिमोट पायलट ट्रेनिंग संगठनों (RPTO) द्वारा जारी किए गए हैं।
मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लिखित जवाब में यह भी बताया कि देश में 48 ड्रोन कंपनियां डीजीसीए द्वारा प्रमाणित ड्रोन मॉडल बना रही हैं और रेगुलेटर द्वारा 70 मॉडल को प्रमाणित किया गया है।
उन्होंने कहा, “भारत में ड्रोन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। अब तक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा अप्रूव्ड आरपीटीओ द्वारा 16,000 रिमोट पायलट सर्टिफिकेट (आरपीसी) जारी किए गए हैं।” डीजीसीए द्वारा अप्रूव्ड 116 RPTO हैं। (PTI के इनपुट के साथ)