जेएमके रिसर्च के विश्लेषण के मुताबिक देश ने कैलेंडर वर्ष 2024 में 24 गीगावाट सौर ऊर्जा की रिकॉर्ड क्षमता की स्थापना दर्ज की है। यह किसी भी वर्ष में सर्वाधिक क्षमता है।
जेएमके ने हालिया रिपोर्ट में कहा, ‘भारत ने 2024 (जनवरी से दिसंबर) के दौरान 24.5 गीगावाट सौर ऊर्जा और 3.4 गीगावाट पवन क्षमता को जोड़ा है। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में सौर ऊर्जा की स्थापना में दो गुना और पवन ऊर्जा की क्षमता में 1.21 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।’