ह्युंडै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) तमिलनाडु में 6,180 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इनमें से 180 करोड़ रुपये आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर हाइड्रोजन वैली इनोवेशन हब के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। यह धनराशि राज्य में अगले दस साल में (2023-2032) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण, चार्जिंग ढांचा और कौशल विकास जैसी परियोजनाओं के लिए निवेश होने वाले 20,000 करोड़ रुपये से अलग होगी।
ह्युंडै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उन्सू किम ने कहा कि ह्युंडै तमिलनाडु में पिछले 27 वर्षों से सबसे बड़े निवेशकों में से एक रहा है। लगातार मार्गदर्शन और सहयोग के लिए हम दिल से राज्य सरकार के आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि 6,180 करोड़ रुपये का यह निवेश राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास पर खर्च होगा, जो देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
किम ने कहा कि राज्य सरकार के साथ यह सहभागिता निवेश से अलग हटकर है। यह राज्य में हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए है, जो कंपनी के स्थिर एवं हरित भविष्य की ओर बढ़ते कदम को परिलक्षित करता है। हमें पूरा भरोसा है कि यह सामूहिक प्रयास तमिलनाडु को एक लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करेगा।
ह्युंडै का लक्ष्य विश्व स्तर पर हाइड्रोजन सोसायटी विकसित करने में मदद करना है, ताकि हाइड्रोजन हर किसी को, हर जगह और हर रूप में आसानी से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य से ह्युंडै ने समर्पित हाइड्रोजन वैली इनोवेशन हब बनाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
आईआईटी मद्रास के सहयोग से अस्तित्व में आने वाली इस परियोजना पर 180 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह इकाई हाइड्रोजन इकोसिस्टम के स्थानीयकरण के लिए ढांचा विकसित करने को इनक्यूबेशन सेल के रूप में काम करेगी। यही नहीं, इससे क्षेत्र में न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि कौशल विकास सुविधा विकसित करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
ह्युंडै ने दुनियाभर में लोकप्रिय फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (एफसीईवी) नेक्सो के साथ-साथ एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) को तमिलनाडु निवेशक सम्मेलन में भी पेश किया है।
नेक्सो पर्यावरण अनुकूल वाहनों के माध्यम से स्वच्छ वातावरण की दिशा में ह्युंडै के बढ़ते कदमों का प्रतीक है। नेक्सो का हाइड्रोजन फ्यूल सेल इंजन कंप्रैस्ड हाइड्रोजन के साथ ऑक्सीजन मिलाकर केवल पानी वाष्पित कर बिजली उत्पन्न करता है। लोग ह्युंडै स्मार्टसेंस (लेवल2 एडीएएस) प्रौद्योगिकी का भी अनुभव कर सकते हैं।