अपोलो टायर्स के 1,281 करोड़ रुपये के शेयर मंगलवार को ब्लॉक डील के जरिये बेचे गए, जो उसकी 4.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक व्हाइट आइरिस इन्वेस्टमेंट्स ने शेयर बेचे, जिसके पास सितंबर 2023 में 8 फीसदी हिस्सेदारी थी।
प्रमुख खरीदारों में निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड और एडलवाइस म्युचुअल फंड शामिल है।
अपोलो टायर्स का शेयर मंगलवार को 0.5 फीसदी चढ़ा और 455.3 रुपये पर बंद हुआ। करीब 2.9 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 2.85 करोड़ ब्लॉक डील के जरिए ट्रेड हुए। साल 2023 में अपोलो टायर्स का शेयर 40.6 फीसदी चढ़ा है।