facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स ने Mistui से जुटाए 205 करोड़ रुपये

Last Updated- April 10, 2023 | 8:24 PM IST
JSW Energy inks deal to acquire O2 Power at $1.47 bn enterprise value JSW Energy का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण, 1.47 अरब डॉलर में खरीदेगी ओ 2 पावर प्लेटफॉर्म

JSW group के बी2बी ई-कॉमर्स उद्यम JSW One Platforms ने जापान की वैश्विक व्यापार और निवेश फर्म मित्सुई ऐंड कंपनी से रकम जुटाने की कवायद के सीरीज ए वाले दौर में 205 करोड़ रुपये जुटाए हैं। किसी संस्थागत निवेशक से जुटाई गई पहली पूंजी के साथ जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म (JSW One Platforms) का मूल्य 2,750 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

JSW One Platforms के मुख्य कार्याधिकारी (CEOO) गौरव सचदेवा ने बताया कि इस पूंजी का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा क्योंकि इसकी नजर वित्त वर्ष 24 का समापन एक अरब डॉलर के GMV (सकल व्यापारिक मूल्य) के साथ करने पर है, जो 4.5 गुना इजाफा होगा।

समूह ने वित्त वर्ष 27 तक जेएसडब्ल्यू वन में 4,000 करोड़ के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। सचदेवा ने कहा कि यह अतिरिक्त पूंजी है।

भारत में मित्सुई ऐंड कंपनी लिमिटेड के कंट्री चेयरपर्सन, प्रबंधन अधिकारी मसाहारु ओकुबो ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स के साथ हमारा निवेश और साझेदारी न केवल फर्म के दमदार कारोबारी मॉडल में हमारे विश्वास को दर्शाता है, बल्कि बी2बी ई-कॉमर्स क्षेत्र की दीर्घावधि वृद्धि की संभावनाओं में हमारे दृढ़ विश्वास को भी दर्शाता है, जिसे कोविड-19 महामारी से बढ़ावा मिला था।

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि ई-कॉमर्स कारोबार में निवेश करने का मित्सुई का फैसला बी2बी ई-कॉमर्स क्षेत्र में मजबूत नेतृत्व की स्थिति हासिल करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के वास्ते जेएसडब्ल्यू के दीर्घकालिक रणनीतिक नजरिये को मान्य प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि भारत में 5,00,000 से ज्यादा निर्माण और विनिर्माण क्षेत्र के MSME हैं और जैसे-जैसे यह संख्या बढ़ रही है, जेएसडब्ल्यू वन का उद्देश्य अपने उन्नत और प्रौद्योगिकी सक्षम उत्पादों तथा सेवाओं के जरिये उनकी सभी निर्माण सामग्री की आवश्यकताओं को पूरा करना है।

First Published - April 10, 2023 | 8:24 PM IST

संबंधित पोस्ट