facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

बर्गर किंग फ्रैंचाइज की दौड़ में जुबिलैंट और एडवेंट इंटरनैशनल, कंपनी बेचेगी 41 फीसदी हिस्सेदारी

Last Updated- May 18, 2023 | 8:48 PM IST
Jubilant Foodworks, Advent in race to buy Burger King franchise

विदेशी निवेशकों के बीच भारतीय ​क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) इंडस्ट्री में निवेश की होड़ मची है। ये निवेशक भारतीय कंप​नियों का अ​धिग्रहण कर रहे हैं क्योंकि युवा आबादी ज्यादा होने और खरीदने की क्षमता बढ़ने के कारण ये फर्म भी तेजी से बढ़ रही हैं। मूल्यांकन बढ़ने के साथ ही इनके राजस्व में भी इजाफा हो रहा है।

बैंकरों का कहना है कि प्राइवेट इ​क्विटी (PE) फर्म एवरस्टोन कैपिटल (Everstone Capital) भारत में बर्गर किंग की फ्रैंचाइज चलाने वाली कंपनी रेस्टोरेंट ब्रांड्स ए​शिया (RBA) में अपनी 41 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। कंपनी इसके लिए जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) या अमेरिका की निजी इ​क्विटी फर्म एडवेंट इंटरनैशनल (Advent International) की अगुआई वाले कंसोर्टियम से बातचीत कर रही है। शेयर भाव के हिसाब से RBA में एवरस्टोन (Everstone) की हिस्सेदारी का मूल्य आज करीब 2,453 करोड़ रुपये है। सौदा वर्तमान मूल्य पर हुआ तो ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार QSR उद्योग में यह अभी तक का सबसे बड़ा अ​धिग्रहण होगा।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक क्लाउड किचन फर्म रेबेल फूड्स प्राइवेट (Rebel Foods Private) ने सॉव​रिन वेल्थ फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) की अगुआई में कुछ निवेशकों से 17.5 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।

अगस्त 2021 में क्रिएडर कैपिटल ग्रुप (Creador Capital Group), टीआर एडवाजर्स (TR Advisors), न्यू क्वेस्ट कैपिटल पार्टनर्स (NewQuest Capital Partners) ने पिज्जा हट चलाने वाली सफायर फूड्स (Sapphire Foods) में इसके IPO से ठीक पहले निवेश किया था।

बैंकरों ने कहा कि जुबिलैंट ले पास भारत में डॉमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) की फ्रैंचाइज पहले ही है और वह RBA में हिस्सेदारी खरीदने में सफल रही तो उसके पास भारतीय रेस्टोरेंट उद्योग में एक कंसोर्टियम हो जाएगा। एडवेंट एक अन्य निजी इ​क्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के साथ खुली पेशकश ला सकती है।

सौदे की खबर से बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड RBA का शेयर 13 फीसदी बढ़त के साथ 121 रुपये पर बंद हुआ। सौदे के बाद बाजार नियामक सेबी के अधिग्रहण नियमों के मुताबिक अल्पांश शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश लाई जाएगी।

Also read: तेजी के बीच लार्जकैप म्युचुअल फंड, इंडेक्स फंडों का बढ़ेगा आकर्षण : विश्लेषक

एडवेंट ने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। जुबिलैंट फूडवर्क्स और एवरस्टोन को ईमेल भेजा गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

बैंकरों के अनुसार जुबिलैंट को अ​धिग्रहण की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। आरबीए का अ​धिग्रहण कंपनी के लिए उचित हो सकता है क्योंकि उसका मार्जिन अभी सिकुड़ रहा है।

विश्लेषकों के मुताबिक कच्चे माल की लागत बढ़ने से जुबिलैंट का सकल मार्जिन पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 160 आधार अंक घट गया है। 393 शहरों में 1,816 डॉमिनोज स्टोर चलाने वाली जुबिलैंट को RBA के अधिग्रहण से इस मोर्चे पर मजबूती मिल सकती है।

Also read: BT Group layoff: सबसे बड़ी छंटनी! ब्रिटेन की टॉप कंपनी 55,000 कर्मियो को करेगी बाहर, AI बड़ी वजह

रेटिंग फर्म ICRA के अनुसार कोविड-19 की पाबंदियां हटने के बाद वित्त वर्ष 2024 में QSR इंडस्ट्री की आय वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 20 से 25 फीसदी बढ़ सकता है। क्विक सर्विस रेस्टोरेंट क्षेत्र की शीर्ष पांच फर्में अगले दो साल में 2,300 नए स्टोर खोल सकती हैं, जिन पर करीब 5,800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। यह आंकड़ा कोविड से पहले के दौर से करीब दोगुना है।

First Published - May 18, 2023 | 8:41 PM IST

संबंधित पोस्ट