मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ (Jio Financial Services) ने हाल ही में मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी किए। इसी के साथ कंपनी ने अपने लगभग 49.79 लाख शेयरधारकों को पहली बार डिविडेंडदेने का ऐलान किया है।
AUM में 5680% का उछाल
कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 के अंत तक AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) बढ़कर 10,053 करोड़ रुपये हो गया है, जो FY24 के अंत में सिर्फ 173 करोड़ रुपये था। यानी एक साल में कंपनी के AUM में 5710 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ पिछली तिमाही में ही इसका आंकड़ा दोगुना हो गया।
पहली बार 5% डिविडेंड, 0.50 रुपये प्रति शेयर
कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 5 प्रतिशत डिविडेंड घोषित किया है। इसका मतलब है कि हर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 0.50 रुपये का नकद लाभांश मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी। फिलहाल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ के 49,78,984 शेयरधारक हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों से मिला 241 करोड़ का डिविडेंड
कंपनी ने यह भी बताया कि उसे FY25 में अपनी सब्सिडियरी कंपनी RIIHL (Reliance Industrial Investments and Holdings Ltd) के जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों से 241 करोड़ रुपये का डिविडेंड इनकम मिला है। FY24 में यह रकम 217 करोड़ रुपये थी। सिर्फ Q2 FY25 में ही जियो फाइनेंशियल को 235 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला था। बता दें कि RIIHL के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के 48,18,84,012 शेयर हैं।
Q4 FY25 के नतीजे: मुनाफे में 18% की बढ़ोतरी
जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में जियो फाइनेंशियल का कुल रेवेन्यू 518 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है। वहीं कंपनी का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़कर 374 करोड़ रुपये हुआ, जिसमें 18% की सालाना बढ़त दर्ज की गई। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 316 करोड़ रुपये रहा।