बुनियादी ढांचा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो की चिप इकाई एलऐंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजिज ने उन्नत प्रोसेसर डिजाइन करने के लिए अमेरिका की कंप्यूटिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईबीएम (IBM) के साथ अनुसंधान और विकास सहयोग समझौता करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने कहा कि इस सहयोग के दायरे में आधुनिक डिवाइस और हाइब्रिड क्लाउड सिस्टम के लिए प्रोसेसर डिजाइन शामिल होगा। साथ ही इसमें मोबिलिटी, औद्योगिक, ऊर्जा और सर्वर जैसे क्षेत्र भी शामिल होंगे।
इस साझेदारी के बारे में एलऐंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजिज के मुख्य कार्य अधिकारी संदीप कुमार ने कहा, ‘प्रौद्योगिकी के इतिहास में यह सबसे ज्यादा रोमांचक समय में से एक है, खास तौर पर भारत के सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी तंत्र में। सेमीकंडक्टर सभी उद्योगों के परिचालन को बदल रहे हैं और पारंपरिक आर्किटेक्चर के डिजाइन और उपयोग करने के तरीकों की नई परिकल्पना कर रहे हैं। आईबीएम के साथ हमारे काम का लक्ष्य हमारी अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर डिजाइन प्रौद्योगिकी और आईबीएम के उन्नत प्रोसेसर का उपयोग अगली पीढ़ी के प्रौद्योगिकी उत्पादों को बनाने के लिए करना है।’
इस सहयोग के तहत आईबीएम और एलऐंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजिज दोनों को ही कई तरह की ऐप्लिकेशन के लिए विश्वसनीय, सुरक्षित और बड़े स्तर वाले कंप्यूट को सक्षम करने के वास्ते नवाचार, कार्यक्षमता और प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा ‘यह काम वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी तैयार करने की भारत की महत्वाकांक्षा में मदद करेगा।’
आईबीएम सेमीकंडक्टर्स के महाप्रबंधक और आईबीएम के हाइब्रिड क्लाउड रिसर्च के उपाध्यक्ष मुकेश खरे ने कहा, ‘एलऐंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजिज के साथ हमारा यह सहयोग उन्नत एआई प्रोसेसर डिजाइन और समाधानों के जरिये भारत के डिजिटल बदलाव और आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा होगा। अपनी संयुक्त शक्तियों और उन्नत क्षमताओं का लाभ उठाते हुए हम सेमीकंडक्टर और प्रोसेसर डिजाइन प्रौद्योगिकियों में भविष्य की चीजों को आगे बढ़ाने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के प्रमुख सहयोगियों के साथ काम करने के लिए समर्पित हैं।’
आईबीएम (IBM) पिछले कुछ समय से भारत में उच्च प्रदर्शन वाले कंप्यूटिंग क्षेत्रों में काम कर रही है।