मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लखनऊ में अस्पताल विकसित करने के लिए 2,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। लखनऊ में उसने पहले 940 करोड़ रुपये में 550 बिस्तर वाले सहारा अस्पताल का अधिग्रहण किया था। उसका लक्ष्य उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी भागीदार’ बनना है।
दिल्ली का यह समूह 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ अगले चार से पांच वर्षों में 4,200 बिस्तर जोड़ने और क्षमता दोगुनी करने की योजना बना रहा है। यह नया निवेश इसी योजना के तहत किया जाएगा। समूह के पास अभी 4,000 बिस्तर हैं और पांच वर्षों में यह संख्या बढ़कर 8,200 हो जाएगी।
कंपनी ने पिछले साल गोमती नगर में 940 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 27 एकड़ में फैले सहारा अस्पताल का अधिग्रहण किया था और उसका नाम बदलकर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (लखनऊ) कर दिया। इसमें 285 बेड हैं। इसके साथ ही मैक्स की लखनऊ यात्रा शुरू हुई थी। नए निवेश के साथ ही कंपनी न केवल लखनऊ बल्कि उप्र में सबसे बड़ी अस्पताल श्रंखला बन जाएगी।
बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बात करते हुए मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा कि समूह ने गोमती नगर अस्पताल को उन्नत बनाने और लखनऊ के शहीद पथ में 5.6 एकड़ भूमि पर 500 बिस्तरों वाला नया अस्पताल बनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
इसमें से 150-200 करोड़ रुपये गोमती नगर अस्पताल में मेडिकल सुविधाएं अपग्रेड करने, 265 बेड जोड़ने और बुनियादी ढांचा नवीकृत करने में खर्च किए जाएंगे। शहीद पथ अस्पताल के लिए जमीन 167 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदी गई थी। कंपनी को उम्मीद है कि राज्य में दोनों अस्पतालों के जरिये 10,000 से अधिक नौकरियां सृजित होंगी।