facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Banking Stocks में बनेगा पैसा? जेफरीज ने HDFC, ICICI Bank समेत इन 8 शेयरों पर दिये नए टारगेट, चेक कर लें पोर्टफोलियो

Jefferies ने कई बैंकों की रेटिंग और टारगेट प्राइस में बदलाव किया है। आइए, जानते हैं किसे फायदा हुआ और कौन थोड़ी सुस्ती में है।

Last Updated- January 03, 2025 | 10:09 AM IST
भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के बदलते आयाम, Banking Credit: Changing Dimensions of the Indian Banking Sector

Banking Stocks to Buy: साल 2025 भारतीय बैंकों के लिए नई शुरुआत का साल हो सकता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies का कहना है कि इस साल RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ब्याज दरें कम कर सकता है। क्योंकि कर्ज और जमा में बढ़िया तालमेल बैठ रहा है, अनसिक्योर्ड लोन की रफ्तार धीमी हो गई है, और देश की GDP ग्रोथ भी थोड़ी सुस्त पड़ रही है।

कौन-कौन से बैंक टॉप गियर में?

Jefferies ने कई बैंकों की रेटिंग और टारगेट प्राइस में बदलाव किया है। आइए, जानते हैं किसे फायदा हुआ और कौन थोड़ी सुस्ती में है:

  • Kotak Mahindra Bank: अब ‘Buy’ की लिस्ट में, टारगेट प्राइस ₹2,120 (पहले ₹2,080)
  • HDFC Bank: रफ्तार बढ़ी, नया टारगेट प्राइस ₹2,120 (पहले ₹2,020)
  • Axis Bank: थोड़ा बैकफुट पर, नया टारगेट ₹1,430 (पहले ₹1,500)
  • ICICI Bank: शानदार प्रदर्शन, टारगेट बढ़कर ₹1,600 (पहले ₹1,550)
  • IndusInd Bank: हल्की गिरावट, नया टारगेट ₹1,200 (पहले ₹1,470)
  • SBI (भारतीय स्टेट बैंक): थोड़ा नीचे, टारगेट ₹970 (पहले ₹1,030)
  • Bank of Baroda: अब ‘Hold’ की कैटेगरी में, टारगेट ₹270 (पहले ₹310)
  • Punjab National Bank: टारगेट घटकर ₹125 (पहले ₹135)

2025 में RBI से क्या उम्मीदें?

Jefferies को लगता है कि RBI अगले साल की पहली छमाही में ब्याज दरें 50bps (बेसिस प्वाइंट) तक कम कर सकता है। यह कदम इसलिए अहम है क्योंकि:

  • अनसिक्योर्ड लोन की ग्रोथ 19% से घटकर 15% हो गई है।
  • NBFCs को दिए जाने वाले बैंक लोन की रफ्तार भी धीमी हो गई है।
  • GDP ग्रोथ 8% (FY24) से घटकर 5% (Q2FY25) हो गई है।
  • RBI ने पहले ही CRR (कैश रिजर्व रेश्यो) को घटाकर 4% कर दिया है, जो कोविड-पूर्व स्तर है। यह दिखाता है कि RBI अब ज्यादा सख्ती से बच रहा है।

ब्याज दर कटौती का बैंकों पर क्या असर?

ब्याज दर घटने से बैंकों के NIM (Net Interest Margin) पर थोड़ा दबाव आ सकता है। Jefferies के मुताबिक, 10bps कम NIM से PSU बैंकों की आय पर 8% तक असर पड़ सकता है। हालांकि, FY26 तक यह दबाव कम होने और आय में सुधार की उम्मीद है।

छोटे बैंकों और SME लोन का क्या होगा?

SME लोन और MFI (Microfinance Institutions) सेक्टर पर नजर रखना जरूरी है। MFI सेक्टर में दबाव जारी रह सकता है, जिससे छोटे बैंकों की ग्रोथ थोड़ी धीमी हो सकती है।

भविष्य की तैयारी

FY26 की दूसरी छमाही में GDP ग्रोथ में तेजी आ सकती है। बैंकों का फोकस ऑपरेशनल खर्च घटाने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर रहेगा। Jefferies को लगता है कि बैंकों के लिए यह वक्त अपनी रणनीति मजबूत करने और निवेश बढ़ाने का हो सकता है। तो 2025, सस्ते कर्ज और नई उम्मीदों का साल हो सकता है।

First Published - January 3, 2025 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट