भारत सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix Inc पर टैक्स लगाने की योजना बना रही है। टैक्स अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी ओटीटी फर्म Netflix Inc ने भारत में अपनी स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए कुछ कर्मचारी भी रखे हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मौजूद है। ऐसे में फर्म की टैक्स चुकाने की जिम्मेदारी बनती है।
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टैक्स अधिकारियों ने एक ड्रॉफ्ट ऑर्डर में दावा किया है कि मूल्यांकन वर्ष 2021-22 में नेटफ्लिक्स की भारत से कमाई 55 करोड़ रुपये यानी 67.3 लाख डॉलर है।
डिजिटल टैक्स वसूलने पर विचार कर रही सरकार
बता दें कि भारत सरकार पिछले कुछ वर्षों से डिजिटल टैक्स वसूलने को लेकर चर्चा कर रही है। इकनॉमिक टाइम्स ने बताया कि नेटफ्लिक्स डिजिटल टैक्स अदा करने वाली पहली ऐसी डिजिटल फर्म हो सकती है, जिसके बाद अन्य विदेशी कंपनियों पर भी टैक्स लगाया जा सकता है।
नेटफ्लिक्स कितने की कर चुकी है कमाई
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 2016 में भारत में एंट्री की थी। वर्तमान में नेटफ्लिक्स के भारत में 61 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
Also read: भारत में 24 मामलों में पकड़ी गई 11,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, एजेंसियों ने भेजा नोटिस
आंकड़ों के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने वित्त वर्ष 2021 में करीब 15 अरब रुपये का राजस्व भारत से प्राप्त किया था। कंपनी ने सालाना आधार पर भी Watch hour (देखने के घंटों में) 30 फीसदी का इजाफा किया है।