facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Ola Electric: सुधार की पेशकश तब तक, लोग चाहें जब तक

Last Updated- March 19, 2023 | 10:08 PM IST
Ola Electric Q4 results
Shutter Stock

ओला इलेक्ट्रिक अपनी सुरक्षा से संबंधित सवालों से निपटती आ रही है। फ्रंट फोर्क के मसले ने इसे 2,00,000 ग्राहकों के लिए सुधार की पेशकश करने के लिए प्रेरित किया है। संस्थापक भवीश अग्रवाल ने इस विवाद के संबंध में सुरजीत दास गुप्ता से बातचीत की। संपादित अंश:

आपने सभी ग्राहकों को फ्रंट फोर्क का उन्नत संस्करण मुफ्त में पेश किया है। फिर भी, आप उपभोक्ता सुरक्षा के दोष और चिंताओं के बावजूद इसे ‘रिकॉल’ (वाहन वापस लेना) कहने से इनकार कर रहे हैं। क्यों?

हमारे आंकड़ों के आधार पर हमारे द्वारा बेचे गए 2,00,000 स्कूटरों में से 218 स्कूटरों में यह समस्या थी। इन 218 में से 184 दुर्घटना के मामले हैं। यदि आप किसी दीवार से टकराने जा रहे हैं, तो फ्रंट फोर्क टूट जाएगा और सामान्य तेल-गैस इंजन स्कूटरों वाले दोहरे फोर्क के साथ भी ऐसा होता है।

34 अन्य मामलों में हम वजह को लेकर दुविधा में थे और यह हमारे सभी स्कूटरों की बिक्री का केवल 0.015 प्रतिशत ही है। यह संख्या बहुत कम है और दुनिया में कहीं भी किसी भी ओईएम के सुरक्षा सीमा स्तर के भीतर है और इसके लिए रिकॉल की जरूरत नहीं है।

लेकिन आप इसे रिकॉल कहने में इतने संकोची क्यों हैं?

किसी रिकॉल के लिए ओईएम को लंबे समय तक डेटा का अध्ययन करना होता है, शायद कुछ तिमाहियों के लिए। यह देखने के लिए कि विफलता दर बढ़ रही है या नहीं। जनवरी-फरवरी में हमारे खिलाफ एक निरंतर अभियान की वजह से, जो ज्यादातर बॉट्स और ओला स्कूटर की तस्वीरों के जरिये चलाया गया, जिसने हमारे कुछ ग्राहकों को चिंतित कर दिया, इसलिए हमने मुफ्त अपग्रेड की पेशकश का फैसला किया।

हमने अपने सभी इंजीनियरिंग और क्रैश टेस्ट का डेटा प्रकाशित किया, जो कोई ओईएम नहीं करता है। इसलिए इसमें पूरी पारदर्शिता है।

कई लोगों ने आरोप लगाया है कि आप ऐसे फ्रंट फोर्क का उपयोग करने वाली एकमात्र ऐसी कंपनी हैं, जो भारत में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक दोहरे फोर्क से अलग है। उनका कहना है कि फोर्क भारतीय सड़कों के लिए नहीं बनाया गया है। कुछ कहते हैं कि आप लागत में कटौती कर रहे थे?

पहली बात तो यह है कि हमारे फ्रंट फोर्क की कीमत पारंपरिक दोहरे फोर्क के मुकाबले तकरीबन दोगुनी है, इसलिए हम लागत नहीं बचा रहे हैं। अगर हम केवल परंपराओं का पालन करते, तो अभी हम बैलगाड़ियों में घूम रहे होते। यह धारणा है कि परंपरागत फोर्क दबाव में बेहतर है, सच नहीं है।

EV में सामान्य रूप से विश्व स्तर पर उपयोग की जाने वाली सामग्री एल्युमीनियम है, टेस्ला एल्युमीनियम से निर्मित की जाती है। एल्युमीनियम हल्का होता है, इसलिए रेंज के मामले में EV के लिए बेहतर होती है और इस्पात के मुकाबले इसके अपने फायदे हैं, जो दोहरे पिन फोर्क में इस्तेमाल होती है।

सुरक्षा के नजरिये से कोई अंतर नहीं है?

अंतर यह है कि अधिक प्रभाव में इस्पात एल्युमीनियम के टूटने से पहले मुड़ जाती है, लेकिन प्रभाव समान रहता है – पहिया जाम हो जाएगा और आप दूर जा गिरेंगे। हमने फ्रंट फोर्क का कठोर परीक्षण किया है। हमने इस पर कंक्रीट के स्लैब फेंके हैं, वाहन को क्रेन से गिराया है, वगैरह और यह सारा डेटा सार्वजनिक जांच के लिए खुला है। हमारे पास दोहरे पिन फोर्क के खिलाफ कुछ नहीं है।

दरअसल हम इसका उपयोग अपने शुरुआती स्तर वाले ओला स्कूटर के लिए करेंगे, जिसकी जल्द ही शुरुआत की जाएगी ताकि हम इसे कम कीमत पर पेश कर सकें और कुछ लागत बचा सकें। हमारे जिस फ्रंट फोर्क पर हमला हो रहा है, उसमें पारंपरिक दोहरे पिन फोर्क प्रणाली की तुलना में 75 प्रतिशत अधिक सुरक्षा मार्जिन है। नए डिजाइन में यह मार्जिन 200 प्रतिशत है लेकिन यह अब भी एल्युमीनियम से बना हुआ है।

इस सुधार से आप पर आर्थिक असर पड़ेगा? क्या आप पर्याप्त आपूर्ति के साथ तैयार हैं, यह पेशकश कब तक चलेगी?

हमारे पास मजबूत बैलेंस शीट है, इसलिए कभी-कभी हम मामूली लागत उठा सकते हैं। प्रत्येक स्कूटर के लिए इसकी अधिकतम लागत करीब 1,100 से 1,300 रुपये होगी। हमने पहले ही अपनी आपूर्ति श्रृंखला तैयार कर चुके हैं और इस खास पुर्जे के लिए कुछेक अतिरिक्त महीने की जरूर होगी।

इसलिए, हम सहज हैं। इसे दुरुस्त करने में एक घंटे का समय लगेगा और इसे हमारे 400 अनुभव केंद्रों के जरिये किया जाएगा। इस सुधार में कमी करने का हमारा कोई इरादा नहीं है। जो भी आएगा, हम उसे प्रोत्साहित करेंगे। हम सुधार की पेशकश तब तक जारी रखेंगे, जब तक लोग इसे चाहते हैं।

फ्रंट फोर्क की सुरक्षा जांच के लिए ओला ने तीसरे पक्ष की स्वतंत्र जांच क्यों नहीं कराई। कुछ लोग कहेंगे कि आपका डेटा पूरी तरह आंतरिक है और इसलिए अविश्वसनीय है?

मुझे किसी संख्या और उद्योग के इन मानदंडों के बारे में किसी को समझाने की जरूरत नहीं है कि इन चीजों से कैसे निपटा जाता है। ओईएम हमेशा अपना आंतरिक मूल्यांकन करती हैं क्योंकि यह ओईएम के हित में रहता है कि खराब पुर्जों को न लें, वरना उपभोक्ता इसे नहीं खरीदेंगे।

दूसरे, हमारा सारा इंजीनियरिंग और परीक्षण का डेटा सार्वजनिक डोमेन पर है, इसलिए हम तीसरे पक्ष के विशेषज्ञों द्वारा सार्वजनिक बहस का स्वागत करते हैं। तीसरे, क्या आप अन्य ओईएम से उनके पुर्जों की विफलता दर प्रकाशित करने के लिए कहते हैं?

हम पूरे उद्योग के मामले में विफलता दर की कोई तृतीय पक्ष की स्वतंत्र जांच क्यों नहीं करते? निश्चित रूप से यह ज्यादा होगी।

First Published - March 19, 2023 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट