ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) ने छोटे कारोबारियों की मदद के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज मेटा के साथ साझेदारी की आज घोषणा की।
देश भर में एक करोड़ छोटे कारोबारियों का कौशल विकास करने की मेटा की प्रतिबद्धता के अनुरूप मेटा स्मॉल बिजनेस अकादमी के जरिये अगले दो साल में 5,00,000 सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यमों (एमएसएमई) को डिजिटल रूप से विकसित किया जाएगा।
ओएनडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी टी कोशी ने कहा कि मेटा के साथ हमारी साझेदारी न केवल इन कारोबारियों को डिजिटल रूप से विकसित करेगी, बल्कि उन्हें दूर-दराज तक ग्राहक आधार से जुड़ने में भी सक्षम बनाएगी।