वन97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक पेटीएम मनी ने मंगलवार को अपने प्लेटफॉर्म पर बीएसई फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस कारोबार सेवा शुरू की। कंपनी अपने वेल्थ मैनेजमेंट और वित्तीय सेवा क्षेत्र का विस्तार कर रही है। इससे अब यूजर्स सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स50 समेत बीएसई के इंडेक्स डेरिवेटिव सौदों की खरीद-फरोख्त कर सकेंगे।
यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को एनएसई और बीएसई एफऐंडओ कॉन्ट्रैक्ट एक ही ऐप के जरिये खरीदने-बेचने में सक्षम बनाएगा। कंपनी की रैंकिंग 11वें सबसे बड़े ब्रोकर के तौर पर है। उसने कहा है कि कर को छोड़कर कारोबारी शुल्क 20 रुपये प्रति सौदा तय किया गया है।