पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्च तिमाही (Q4 FY2025) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही बैंक ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, पीएनबी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 145 फीसदी डिविडेंड की सिफारिश की है। 145 फीसदी डिविडेंड का मतलब है कि हर 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2.90 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। हालांकि, यह भुगतान शेयरधारकों की मंज़ूरी के बाद ही होगा जो बैंक की आगामी एजीएम (Annual General Meeting) में ली जाएगी।
बैंक ने बताया कि 24वीं एजीएम शुक्रवार, 27 जून 2025 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य डिजिटल माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस बैठक में डिविडेंड को मंज़ूरी दी जाएगी। फिलहाल, बैंक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। यह तारीख बाद में तय की जाएगी और इसकी जानकारी एक्सचेंज को दी जाएगी।
Also Read | टायर बनाने वाली कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, Q4 में मुनाफा 31% उछला; निवेशकों को 2290% डिविडेंड का तोहफा
मार्च 2025 तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 51% की छलांग लगाकर 4567 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3019 करोड़ रुपये था। यानी साल-दर-साल (YoY) आधार पर बैंक का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी हल्की बढ़ोतरी के साथ 3% बढ़कर 10,757 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 10,363 करोड़ रुपये था।
PNB बोर्ड ने एक और अहम फैसला लिया है। बैंक अब 2025-26 में 8000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाएगा। यह फंड दो हिस्सों में जुटाया जाएगा – 4000 करोड़ रुपये तक के एडिशनल टियर-I बॉन्ड्स और 4000 करोड़ रुपये तक के टियर-II बॉन्ड्स के ज़रिए। यह पूंजी एक या अधिक किस्तों में जुटाई जा सकती है।