Q1 Results 2025: केएम बिड़ला प्रवर्तित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान करोपरांत संयुक्त लाभ में 25.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। अनुकूल आर्थिक हालात, परिचालन दक्षता और इनपुट की कम लागत की बदौलत यह इजाफा हुआ है। हिंडाल्को के निदेशक मंडल ने केएम बिड़ला के बच्चों – अनन्या बिड़ला और आर्यमन बिड़ला की निदेशक मंडल में अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में नियुक्त को भी मंजूरी दी है।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी ने 3,074 करोड़ रुपये का करोपरांत लाभ दर्ज किया। इस अवधि में शुद्ध बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़कर 57,013 करोड़ रुपये हो गई। संवाददाता सम्मेलन में कंपनी के अधिकारियों ने यह भी कहा कि हिंडाल्को हिंदुस्तान कॉपर की झारखंड खदानों के लिए बोली लगाने में दिलचस्पी लेगी।
हीरो मोटोकॉर्प का एकीकृत शुद्ध लाभ इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 47.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,032 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसे मुख्यत: 110-125 सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट में तीव्र रिकवरी से सहारा मिला। साथ ही इलेक्ट्रिक स्क्टूर विडा की मजबूत मांग से भी मदद मिली।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, हम लाभ के पथ पर बने हुए हैं और पहली बार हमारा राजस्व 10,000 करोड़ रुपये के पार निकल गया। कंपनी की एकीकृत आय 15 फीसदी की बढ़त के साथ 10,435.6 करोड़ रुपये रही। गुप्ता ने कहा कि कंपनी एक्सट्रीम 12सीसी के नए मॉडल उतारने के बाद 125 सीसी सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी में तेज सुधार देख रही है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 1,963.35 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,661.04 करोड़ रुपये था। एनएमडीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,779.07 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल समान अवधि में 5,688.87 करोड़ रुपये थी।
कारोबारी समूह गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 81 प्रतिशत बढ़कर 322.49 करोड़ रुपये हो गया। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 178.06 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। पहली तिमाही में कुल आय बढ़कर 5,259.41 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,893.40 करोड़ रुपये थी।
कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) की एकीकृत बिक्री पहली तिमाही में 3,311 करोड़ रुपये रही। गोदरेज प्रॉपर्टीज की कुल आय इस अप्रैल-जून में बढ़कर 1,638 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,315 करोड़ रुपये थी। गोदरेज एग्रोवेट की कुल आय समीक्षाधीन अवधि में घटकर 2,360 करोड़ रुपये रह गई।
वाहन कलपुर्जा कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड का 30 जून, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 69.3 प्रतिशत बढ़कर 1,097.18 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 648.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन से कुल आय 28,867.96 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 22,462.18 करोड़ रुपये थी।
यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप प्लानर्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 33.93 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 25.90 करोड़ रुपये था। ईजमाईट्रिप प्लानर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 156.22 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 126.64 करोड़ रुपये थी। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 109.03 करोड़ रुपये हो गया।
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजिज का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.03 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 58.33 करोड़ रुपये रहा था।
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के पुत्र आर्यमन विक्रम बिड़ला और पुत्री अनन्या बिड़ला को भी शामिल किया गया है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मंगलवार को बयान में कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में अनन्या और आर्यमन को निदेशक के तौर पर शामिल करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।
बयान के मुताबिक अनन्या सफल महिला व्यवसायी होने के साथ मशहूर गायिका भी हैं। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी जो आज देश की दूसरी सबसे बड़ी सूक्ष्म-वित्त कंपनी है। आर्यमान के पास उद्यमिता, उद्यम पूंजी निवेश और पेशेवर खेल जैसे विविध अनुभव हैं। वह आदित्य बिड़ला समूह के फैशन, खुदरा, रियल एस्टेट और पेंट सहित कई व्यवसायों से जुड़े हुए हैं।