facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Q1 results: ग्रासिम का 4,553 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय, जायडस लाइफसाइंसेज और ममाअर्थ ने मजबूत तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया

अहमदाबाद की जायडस लाइफसाइंसेज का वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में कर पश्चात मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 30.66 फीसदी बढ़कर 1,482.5 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- August 09, 2024 | 11:55 PM IST
Q1 Results today

बीएसई पर सूचीबद्ध आदित्य बिड़ला समूह की नियंत्रक कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने चालू वित्त वर्ष में अकेले ही 4,553 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का ऐलान किया है। इसमें से 3,000 करोड़ रुपये नए कारोबारों की वृद्धि के लिए हैं। कंपनी के बयान में यह जानकारी दी गई है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने जून तिमाही के दौरान 33,861 करोड़ रुपये का संयुक्त राजस्व दर्ज किया जो पिछले साल की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है।

मुख्य रूप से कंपनी के विविधतापूर्ण कारोबारी पोर्टफोलियो के मजबूत प्रदर्शन के कारण यह इजाफा हुआ है। हालांकि शुद्ध लाभ पिछले साल की तुलना में 23.4 प्रतिशत तक गिरकर 1,208 करोड़ रुपये रह गया। इस अवधि में संयुक्त एबिटा 4 प्रतिशत घटकर 4,760 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बयान में कहा कि पेंट कारोबार में निवेश के कारण यह इजाफा हुआ है।

ममाअर्थ की मूल कंपनी का लाभ 62.7 फीसदी बढ़ा

ममाअर्थ, द डर्मा कंपनी और बी ब्लंट जैसे डीटूसी ब्रांड की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 62.7 फीसदी बढ़कर 40.2 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 24.7 करोड़ रुपये था। कंपनी ने पिछली तिमाही में 30.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी का परिचालन से समेकित राजस्व बीते वित्त वर्ष की जून तिमाही के 464.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 19 फीसदी बढ़कर 554.1 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही में यह 471.1 करोड़ रुपये था।

जायडस लाइफसाइंस का मुनाफा 31% और राजस्व 21% बढ़ा

अहमदाबाद की जायडस लाइफसाइंसेज का वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में कर पश्चात मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 30.66 फीसदी बढ़कर 1,482.5 करोड़ रुपये रहा। जायडस का परिचालन से राजस्व भी एक साल पहले की जून तिमाही के मुकाबले 20.79 फीसदी बढ़कर 6,207.5 करोड़ रुपये रहा। क्रमिक आधार पर कंपनी का राजस्व 12.17 फीसदी और कर पश्चात मुनाफा भी 19.27 फीसदी बढ़ा है। कंपनी की एबिटा मार्जिन एक साल पहले के मुकाबले 38.4 फीसदी बढ़कर 2,084 करोड़ रुपये रहा।

इस तिमाही के दौरान कंपनी के भारतीय कारोबार ने समेकित राजस्व में 37 प्रतिशत का योगदान दिया, जिसमें फॉर्मूलेशन और उपभोक्ता कल्याण कारोबार शामिल हैं। एक साल पहले के मुकाबले राजस्व 15 फीसदी वृद्धि के साथ 2,212.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। समेकित राजस्व में 23 फीसदी का योगदान देने वाले फॉर्मूलेशन व्यवसाय एक साल पहले के मुकाबले 12 फीसदी बढ़कर 1,375.8 करोड़ रुपये हो गया।

ग्लोबल हेल्थ का शुद्ध लाभ 4 प्रतिशत बढ़ा

मेदांता ब्रांड के अंतर्गत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 106 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 102 करोड़ रुपये रहा था। ग्लोबल हेल्थ ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 861 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 779 करोड़ रुपये थी।

आईआरबी इन्फ्रा का करोपरांत लाभ 5 प्रतिशत बढ़ा

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही के दौरान 140 करोड़ रुपये का करोपरांत लाभ दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 24 की जून तिमाही में दर्ज 134 करोड़ रुपये की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। कंपनी के बयान के अनुसार उसकी कुल समेकित आय बढ़कर 1,972 करोड़ रुपये हो गई है, जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत इजाफा दर्शाती है। कंपनी ने 976 करोड़ रुपये का एबिटा भी दर्ज किया है।

इंडिया सीमेंट का शुद्ध लाभ 58.5 करोड़ रुपये रहा

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में इंडिया सीमेंट्स का संयुक्त शुद्ध लाभ 58.5 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी का राजस्व 29 फीसदी कम होकर 1,027 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,436 करोड़ रुपये था। कंपनी का एबिटा घाटा 24.6 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 8.3 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का ऋण 240.7 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध लाभ में वृद्धि मुख्य रूप से तिमाही के दौरान परली में इसकी ग्राइंडिंग यूनिट बेचने के कारण हुई है।

First Published - August 9, 2024 | 10:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट