Q1 Results: वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान विमानन कंपनी स्पाइसजेट का संयुक्त शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत घटकर 158.1 करोड़ रुपये रह गया क्योंकि विमानन कंपनी ने वित्तीय दिक्कतों की वजह से अपनी उड़ानों को घटा दिया। विमानन क्षेत्र की विश्लेषक कंपनी सिरियम के अनुसार अगस्त में स्पाइसजेट की सेवा पिछले साल के मुकाबले 30.3 प्रतिशत तक कम होकर प्रति सप्ताह 882 उड़ान रह गई।
विमानन कंपनी ने कहा कि उसने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अगले महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। स्पाइसजेट की कुल आय वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 8.3 प्रतिशत तक घटकर 2,077.7 करोड़ रुपये रह गई।
स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘क्यूआईपी के जरिये आगामी 3,000 करोड़ रुपये की धनराशि हमारी वित्तीय नींव को मजबूत करने और स्पाइसजेट को निरंतर सफलता की स्थिति में लाने में सहायक होगी। हमें अपने कारोबारी मॉडल की मजबूती में विश्वास है और हम अपने ग्राहकों को यथासंभव सर्वोत्तम उड़ान अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
आतिथ्य-सत्कार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओयो ने संपूर्ण वित्त वर्ष 24 के दौरान पहली बार 229 करोड़ रुपये का करोपरांत लाभ दर्ज किया है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
लगातार आठ धनात्मक एबिटा वाली तिमाहियों की वजह से यह लाभ हासिल हुआ है। वर्ष के दौरान कंपनी का समायोजित एबिटा 215 प्रतिशत तक बढ़कर 877 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 277 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 24 के दौरान राजस्व 5,388 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 5,463 करोड़ रुपये की तुलना में 1.37 प्रतिशत कम है।
बिजनेस स्टैंडर्ड ने इस साल मई में खबर दी थी कि वित्त वर्ष 24 में कंपनी का दर्ज किया गया लाभ मुख्य कार्याधिकारी रितेश अग्रवाल के 100 करोड़ रुपये के पिछले अनुमान से खासा ज्यादा है।
अग्रवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान मैंने जो बड़ी सीख ली है, वह है बातें कम करना और काम ज्यादा करना। हमारे ऑडिट किए गए परिणाम निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद प्रकाशित किए जाते हैं। शुद्ध लाभ 229 करोड़ रुपये रहा, जो मेरे पहले के अनुमान 100 करोड़ रुपये से अधिक है। ओयोप्रेन्योर्स के प्रयास से 229 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो मेरे पहले के 100 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। अभी बहुत सुधार किए जाने बाकी हैं। हम मिलकर जो कुछ कर रहे हैं, उस पर गर्व है।’
वित्त वर्ष 24 में ओयो की प्रति शेयर आय (ईपीएस) करीब 0.36 प्रतिशत रही, जो वित्त वर्ष 23 में दर्ज प्रति शेयर 1.93 रुपये के नुकसान से अधिक है। कंपनी की कुल लागत वित्त वर्ष 24 में लगभग 13 प्रतिशत घटकर 4,500 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 5,207 करोड़ रुपये थी।