विविध कारोबार क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.8 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 5,054.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आईटीसी ने शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय परिणाम की सूचना दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 4,964.52 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
सितंबर तिमाही में आईटीसी का परिचालन राजस्व 15.62 प्रतिशत बढ़कर 22,281.89 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,270.02 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 20.92 प्रतिशत बढ़कर 16,056.86 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में आईटीसी की अन्य आय समेत कुल आमदनी 14.86 प्रतिशत बढ़कर 22,897.85 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 19,934.9 करोड़ रुपये थी।
गोदरेज कंज्यूमर का शुद्ध लाभ 13.5 प्रतिशत बढ़ा
रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 13.52 प्रतिशत बढ़कर 491.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। घरेलू बाजार और इंडोनेशिया से कारोबार बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 432.77 करोड़ रुपये रहा था।
जीसीपीएल ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उत्पाद बिक्री से कंपनी की आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 2.2 प्रतिशत बढ़कर 3,647.11 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,568.36 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही में जीसीपीएल का कुल खर्च मामूली बढ़कर 3,039.88 करोड़ रुपये रहा है। जीसीपीएल के तहत गुड नाइट, सिंथोल, एचआईटी जैसे ब्रांड आते हैं। जीसीपीएल की कुल आमदनी सितंबर तिमाही में 2.3 प्रतिशत बढ़कर 3,752.32 करोड़ रुपये हो गई है।
कोलगेट-पामोलिव का मुनाफा 6.17 % बढ़ा
दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तएं बनाने वाली कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16.17 प्रतिशत बढ़कर 395.05 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2024-23 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 340.05 करोड़ रुपये रहा था।
कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री 10.04 प्रतिशत बढ़कर 1,609.21 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,462.38 करोड़ रुपये थी। सीपीआईएल का जुलाई-सितंबर में कुल व्यय सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 1,695.09 करोड़ रुपये हो गया।
इंडसइंड बैंक का मुनाफा 40 प्रतिशत घटा
इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 40 प्रतिशत घटकर 1,331 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,202 करोड़ रुपये रहा था। इंडसइंड बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 14,871 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,530 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय सितंबर तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 5,347 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता की स्थिति बिगड़ी है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक का मुनाफा 29% घटा
उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 29 प्रतिशत घटकर 233 करोड़ रुपये रह गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 328 करोड़ रुपये रहा था। उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,820 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,580 करोड़ रुपये थी।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 1,613 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,391 करोड़ रुपये थी। सितंबर, 2024 तिमाही के अंत में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर कुल कर्ज का 2.52 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले 2.35 प्रतिशत थी।
एम्बेसी रीट का राजस्व 12 प्रतिशत बढ़ा
एम्बेसी रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 997.32 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। यह पिछले साल के मुकाबले 12.14 प्रतिशत अधिक है। राजस्व ने ब्लूमबर्ग के 968.7 करोड़ रुपये के अनुमान को पीछे छोड़ दिया। तिमाही के दौरान ट्रस्ट का कुल खर्च 248.14 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के मुकाबले करीब 13 प्रतिशत अधिक है। खर्च मुख्य रूप से परिचालन और रखरखाव संबंधी गतिविधियों के कारण बढ़ा।
यूनिटधारकों को देय कुल व्यापक आय 1,530.4 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह 216.7 करोड़ रुपये थी। ट्रस्ट ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 806.4 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया जो पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक रहा। यह ब्लूमबर्ग के 757.2 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा। इस बीच सालाना आधार पर एबिटा मार्जिन 81 प्रतिशत के स्तर पर बरकरार रहा जबकि ब्लूमबर्ग ने 73.78 प्रतिशत का अनुमान लगाया था। इसके अलावा रीट ने 553 करोड़ रुपये या प्रति यूनिट 5.83 रुपये के वितरण का भी ऐलान किया जो पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है।
पेट्रोनेट एलएनजी का मुनाफा 1.73 प्रतिशत बढ़ा
देश की सबसे बड़ी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान संयुक्त लाभ में सालाना आधार पर 1.73 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 870.6 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह 855.74 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर लाभ 21.2 प्रतिशत कम रहा जबकि पिछली तिमाही में 1,105.47 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया गया था।
सरकार की इस कंपनी का परिचालन राजस्व इस तिमाही के दौरान 13,024.29 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 12,532 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.92 प्रतिशत अधिक रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर सात रुपये के अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है।
अदाणी टोटाल गैस का लाभ 7 प्रतिशत बढ़ा
शहरी गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटाल गैस (एटीजीएल) ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही) के दौरान परिचालन प्रदर्शन में सुधार की बदौलत अपने संयुक्त शुद्ध लाभ में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अपने नतीजों के बारे में कहा कि 16 अक्टूबर से एपीएम गैस का आवंटन पहले की तुलना में 16 प्रतिशत तक कम हुआ है।
कंपनी ने कहा, ‘हालांकि इस तरह के कम आवंटन से आगे चलकर लाभ पर असर पड़ सकता है। लेकिन एटीजीएल स्थिति की बारीकी से जांच कर रही है और इस असर को कम करने के लिए अपनी खुदरा कीमतों को दुरुस्त करेगी और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिस्पर्धी गैस की तलाश के अवसरों को टटोलेगी।’
जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शुद्ध लाभ मामूली बढ़ा
जेएसडब्ल्यू एनर्जी का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 853 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा, ‘सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि के 850 करोड़ रुपये की तुलना में मामूली रूप से बढ़कर 853 करोड़ रुपये हो गया।’ आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व दो प्रतिशत बढ़कर 3,459 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3,387 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत शुद्ध संपत्ति और शुद्ध ऋण क्रमशः 27,970 करोड़ रुपये और 24,875 करोड़ रुपये रहा।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का मुनाफा बढ़ा
बिजली कारोबार मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में बढ़कर 108.32 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। आईईएक्स ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 86.46 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 167.76 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 132.97 करोड़ रुपये थी।
ओयो ने 158 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने गुरुवार को आयोजित एक टाउनहॉल बैठक में कर्मचारियों को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के प्रदर्शन की जानकारी दी। ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने दूसरी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
एसीसी को 200 करोड़ रु का लाभ
सीमेंट उत्पादक कंपनी एसीसी ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 199.7 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। एसीसी ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों को जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 387.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में एसीसी का परिचालन राजस्व 4,613.52 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,434.73 करोड़ रुपये था। यह उसका पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक राजस्व है। पिछली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 4,452.73 करोड़ रुपये रहा।