Adani Wilmar Q3 Results: अदाणी विल्मर ने दिसंबर तिमाही 2024-25 में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। कंपनी का मुनाफा ₹410.93 करोड़ पर पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹200.89 करोड़ था। ये मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा है, और इसकी वजह है खाने के तेल की तगड़ी बिक्री।
कंपनी की कुल कमाई भी जबरदस्त रही। इस बार ₹16,926 करोड़ का रेवेन्यू हुआ, जबकि पिछले साल ये ₹12,887 करोड़ था। खाने के तेल के कारोबार ने सबसे बड़ी छलांग लगाई, जहां से ₹13,387 करोड़ की आय हुई। इसी के साथ फूड और एफएमसीजी से भी अच्छी खासी कमाई हुई।
अदाणी विल्मर के एमडी और सीईओ अंग्शु मलिक ने बताया कि कंपनी ने लगातार पांच तिमाहियों में मुनाफे का सिलसिला बनाए रखा है। उन्होंने कहा, “हमने इस तिमाही में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। हमारे खाने के तेल, जैसे सूरजमुखी और सरसों के तेल ने मार्केट में नई ऊंचाइयां छुई हैं।”
कंपनी ने सिर्फ मुनाफा ही नहीं बढ़ाया, बल्कि ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ भी मजबूत की। मार्च 2022 तक जहां कंपनी 5,000 गांवों में काम कर रही थी, वहीं अब दिसंबर 2024 तक ये आंकड़ा 43,000 गांवों तक पहुंच गया है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स से भी कंपनी को तगड़ा फायदा हुआ, जिसमें 41% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
दक्षिण भारत में कंपनी का प्रदर्शन भी शानदार रहा, जहां ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की बिक्री में 15% का इजाफा हुआ। अंग्शु मलिक ने बताया कि गेहूं के आटे के कारोबार में भी कंपनी ने इंडस्ट्री से तेज गति से ग्रोथ की है।
शेयर बाजार में भी अदाणी विल्मर का जलवा देखने को मिला। कंपनी के शेयर 5% से ज्यादा उछलकर ₹264.60 प्रति शेयर पर पहुंच गए। (PTI के इनपुट के साथ)