facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Q4 results 2024: 27 से 31 मई के बीच आ रहे LIC, NMDC, IRCTC, Tata Steel, SJVN जैसी सैकड़ों कंपनियों के रिजल्ट्स, देखें लिस्ट

Q4 Results This Week: अभी तक जिन कंपनियों के नतीजे आने बाकी हैं, उनमें PSU सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियां हैं, जैसे IRCTC, LIC, NDMC Steel...।

Last Updated- May 26, 2024 | 4:43 PM IST
IFB Industries Q4 Results

Q4 2024 Results Date: वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4FY24) के नतीजों का सिलसिला करीब-करीब थमने को है। 27 मई से लेकर 31 मई के बीच बाकी बची सारी कंपनियों के नतीजे जारी हो जाएंगे। अभी तक जिन कंपनियों के नतीजे आने बाकी हैं, उनमें PSU सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियां हैं, जैसे IRCTC, LIC, NDMC Steel तो वहीं प्राइवेट सेक्टर की भी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। शेयर बाजार में इन दिनों काफी हलचल का माहौल है। लोकसभा चुनाव को लेकर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के बीच बनी अनिश्चितता फैली हुई है जिसका असर बाजार पर दिख रहा है। इस बीच, कंपनियों के नतीजों से इसे थोड़ी मजबूती भी मिल रही है।

27 मई से लेकर 31 मई 2024 के बीच सैकड़ों कंपनियों की तिमाही और साल भर की अर्निंग डिटेल्स आने वाली है, जिसके आधार पर निवेशक यह भी तय करेंगे कि आगे किन स्टॉक्स में निवेश करना फायदेमंद है। या, जिन्होंने निवेश पहले से ही किया है, वे यह तय करेंगे कि शेयरों की निकासी करनी है या और शेयर खरीदने हैं। तो आइये इस बीच तारीखवार जानते हैं किन दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट्स आने वाले हैं-

27 मई को किन कंपनियों के आएंगे Q4FY24 Results

27 मई 2024 को जिन कंपनियों के रिजल्ट्स आने हैं, उनकी संख्या 200 के पार है। मार्केट कैप के हिसाब से देखा जाए तो इसमें सबसे बड़ी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) है। इसके बाद NDMC लिमिटेड और नवरत्न फर्म नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (National Aluminium Company), NDMC स्टील लिमिटेड, शामिल है। इनके साथ ही साथ जिन अन्य कंपनियों के नतीजे आने हैं उनमें- सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड (Sumitoto Chemical India Limited), एल्गी इक्विपमेंट्स (Elgi Equipments), नैटको फार्मा (Natco Pharma), लक्ष्मी मशीन वर्क्स, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया (AstraZeneca Pharma India) , HBL पावर सिस्टम्स, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Gujarat Mineral Development Corporation),जुनिपर होटल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया, TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज, जिंदल वर्ल्डवाइड, MSTC, बोरोसिल रिन्यूएबल्स, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज, IFB इंडस्ट्रीज, डिश टीवी इंडिया, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया, DCM श्रीराम इंडस्ट्रीज, मोटिसंस ज्वैलर्स, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज और गुडईयर इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं।

28 मई

20 मई को जिन कंपनियों के तिमाही और सालाना नतीजे आने हैं, उनमें सबसे बड़ा नाम भारतीय रेलवे की IRCTC का है। अन्य जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें- लिंडे इंडिया, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ITI, ओबेरॉय ग्रुप की कंपनी EIH लिमिटेड, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, NBCC (India), अमर राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy & Mobility) , आरआर काबेल (RR Kabel), एस्टर डीएम हेल्थकेयर, राइट्स, इंजीनियर्स इंडिया, इंगरसोल-रैंड (इंडिया), PTC इंडस्ट्रीज, MMTC, TTK प्रेस्टीज, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, मिश्र धातु निगम 9Mishra Dhatu Nigam), वॉकहार्ट, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज, यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes), रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, कैंपस एक्टिववियर, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, JSW होल्डिंग्स, ITD सीमेंटेशन्स इंडिया, MTAR टेक्नोलॉजीज, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स, APJ सुरेंद्र पार्क होटल्स और एग्जिकॉम टेली सिस्टम्स जैसी कंपनियां शामिल हैं।

29 मई

29 मई को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के रिजल्ट्स आएंगे। इसके अलावा, कमिंस इंडिया, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, अल्केम लेबोरेटरीज, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, SJVN, GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, इप्का लेबोरेटरीज, KIOCL Ltd, इमामी, बाटा इंडिया, G R इंफ्राप्रोजेक्ट्स, हाल ही में लिस्ट हुई ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली कंपनी ‘आधार हाउसिंग फाइनेंस’, लेमन ट्री होटल्स, रतनइंडिया एंटरप्राइजेज, जुबिलेंट फार्मोवा, वेलर एस्टेट, रेडटेप, मिश्र धातु निगम, श्री रेणुका शुगर्स, आयन एक्सचेंज (इंडिया), अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया, KNR कंस्ट्रक्शन, ऑयन एक्सचेंज इंडिया, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, मैथन अलॉयज, श्रीराम प्रॉपर्टीज और हॉकिन्स कुकर जैसी कंपनियों के रिजल्ट्स भी इसी दिन आएंगे।

30 मई

1 कंपनी को छोड़कर तिमाही नतीजों के अंतिम दिन यानी 30 मई को जिन कंपनियों को रिजल्ट्स आने हैं, उनमें कई टॉप परफॉर्मर कंपनियां हैं। इस दिन अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, मुथूट फाइनैंस, भारत डायनेमिक्स, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, स्वान एनर्जी, सुवेन फार्मास्यूटिकल्स 9 Suven Pharmaceuticals) , वेलस्पन कॉर्प, टीबीओ टेक (TBO Tek), प्राज इंडस्ट्रीज, राजेश एक्सपोर्ट्स, मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज, PTC इंडिया, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infra) , सनटेक रियल्टी, गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स , नेशनल फर्टिलाइजर्स, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, JNK इंडिया, सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग, ला ओपाला आरजी (La Opala RG) , प्राइम फोकस, PC ज्वैलर, यात्रा ऑनलाइन, रामा स्टील ट्यूब्स, पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग, DP वायर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और इमामी रियाल्टी (Emami Realty) जैसी कंपनियां शामिल हैं।

31 मई

वित्त वर्ष 24 का अंतिम रिजल्ट जारी करने वाली जो कंपनी होगी वह है रियल एस्टेट कंपनी एथेना कंस्ट्रक्शन्स (Athena Constructions)। इसके बाद अब जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे कोई भी कंपनी जारी नहीं करेगी। लगभग सभी लिस्टेड कंपनियां इस तारीख तक अपनी कंपनी की परफॉर्मेंस एक्सचेंजों को सौंप चुकी होंगी। अब करीब 2 महीने बाद नए वित्त वर्ष यानी FY25 की पहली तिमाही के नतीजे आना शुरू होंगे।

First Published - May 26, 2024 | 4:40 PM IST

संबंधित पोस्ट