Ramkrishna Forgings IPO: ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (Ramkrishna Forgings Limited) ने फंड जुटाने के लिए एक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP)को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बुधवार देर रात को एक्सचेंजों को इसकी सूचना दी।
कंपनी ने QIP के लिए प्रति शेयर 644.46 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया है। फ्लोर प्राइस का तात्पर्य बुधवार को स्टॉक के समापन मूल्य से 6.53% की छूट है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी को अक्टूबर में इस QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली थी।
यह भी पढ़ें : लगभग हर दिन SME का IPO, बढ़ रही लोकप्रियता
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 13 नवंबर को इश्यू प्राइस को लेकर बैठक करेगी।
QIP की घोषणा करने से पहले रामकृष्ण फोर्जिंग्स का स्टॉक 8 नवंबर को 689 रुपये पर बंद हुआ था। जो पिछले दिन की क्लोजिंग से 0.42 फीसदी कम था।
सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर कंपनी के प्रमोटरों के पास 47 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी QIP के जरिए जुटाए गए रुपयों से रामकृष्ण फोर्जिंग्स का कर्ज कम करने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : AR Televenture IPO Listing: 5जी टावर लगाने वाली कंपनी की शानदार एंट्री, निवेशकों को 91 फीसदी का लिस्टिंग गेन
कोलकाता स्थित कंपनी कार्बन और अलॉय स्टील, माइक्रो-अलॉय स्टील और स्टेनलेस स्टील फोर्जिंग की निर्माता और आपूर्तिकर्ता है।