रेमंड से अलग हुई रेमंड लाइफस्टाइल (आरएलएल) ने कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर राजीव शर्मा को अपने बोर्ड में शामिल किया है। शर्मा की नियुक्ति के बाद आरएलएल के बोर्ड का आकार 10 हो गया है जिनमें सात स्वतंत्र निदेशक हैं।
शर्मा इससे पहले ब्रिटेन की कंपनी कोट्स ग्रुप के साथ काम कर चुके हैं। कोट्स ग्रुप अपैरल एवं फुटवियर की निर्माता है। वह जीई एनर्जी और शेल के संयुक्त उपक्रमों के बोर्ड में भी रह चुके हैं और साब सिस्टम्स तथा हनीवेल में बड़ी प्रबंधन जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
ब्रांडेड टेक्स्टाइल एवं अपैरल कंपनी आरएलएल का आईपीओ सितंबर के शुरू में आने की संभावना है। कंपनी पिछले महीने रेमंड से अलग हुई थी। आरएलएल के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया ने कहा, ‘हमारे बोर्ड की विविध और गहन विशेषज्ञता आरएलएल प्रबंधन की प्रतिबद्धता को पूरा करेगी क्योंकि हम वेडिंग, अपैरल और स्लीपवियर सेगमेंटों सहित बड़े घरेलू अवसरों पर ध्यान दे रहे हैं।’आरएलएल कई प्रमुख लोकप्रिय ब्रांडों की मालिक है, जिनमें पार्क एवेन्यू, कलरप्लस, पार्क्स, रेमंड मेड से लेकर मेजर और एथनिक्स मुख्य रूप से शामिल हैं।
कैपिटलमाइंड को एमएफ के लिए सैद्धांतिक मंजूरी
बेंगलूरु की परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी कैपिटलमाइंड फाइनैंशियल सर्विस को म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गईहै। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की।
कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभी यह फर्म पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा (पीएमएस) वर्टिकल के जरिये 2,200 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करती है और वह डिस्क्रेशनरी इक्विटी रणनीतियों में परिसंपत्तियों के लिहाज से 25वीं सबसे बड़ी पीएमएस कंपनी है। उसने इस साल वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ) क्षेत्र में प्रवेश किया है।