विविध क्षेत्रों में कार्यरत समूह रेमंड लिमिटेड (Raymond Ltd) का एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 31 मार्च, 2023 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 25.84 प्रतिशत घटकर 196.48 करोड़ रुपये रहा है।
प्रमुख कपड़ा और परिधान कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 264.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (net profit) कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 2,150.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,958.10 करोड़ रुपये थी।
Also read: Mankind Pharma ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, 32 प्रतिशत चढ़ गया शेयर
सिंघानिया परिवार नियंत्रित कंपनी का कुल खर्च 17.34 प्रतिशत बढ़कर 1,939.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।