facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

क्रिकेट प्रसारण अधिकारों के लिए Reliance और Disney ने मांगी एंटीट्रस्ट मंजूरी: रिपोर्ट

डिज़्नी और रिलायंस के पास इस वक्त डिजिटल और टीवी क्रिकेट प्रसारण अधिकार हैं, जिनकी कीमत अरबों डॉलर है।

Last Updated- May 23, 2024 | 11:40 PM IST
IPL
प्रतीकात्मक फोटो

रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज़्नी ने अपनी 8.5 बिलियन डॉलर की भारतीय मीडिया विलय को मंजूरी के लिए दायर किया है। उनका कहना है कि विलय के बाद भी क्रिकेट प्रसारण पर उनका संयुक्त दबदबा विज्ञापनदाताओं को प्रभावित नहीं करेगा। दो सूत्रों ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी में घोषित इस डील की कड़ी जांच हो सकती है क्योंकि इससे भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी बन जाएगी, जिसके पास 120 टीवी चैनल और दो स्ट्रीमिंग सेवाएं होंगी। साथ ही, इसके पास क्रिकेट के प्रसारण अधिकार भी होंगे, जो भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है।

रिलायंस और डिज़्नी ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को बताया है कि क्रिकेट प्रसारण अधिकार उन्हें एक खुली और प्रतिस्पर्धात्मक बोली प्रक्रिया के जरिए मिले थे। सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी।

कंपनियों का दावा है कि इस विलय से दूसरे प्रतिस्पर्धियों को कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि 2027 और 2028 में जब मौजूदा प्रसारण अधिकार खत्म हो जाएंगे, तो वो नये सिरे से बोली लगा सकते हैं।

अब सीसीआई उनकी गोपनीय फाइलिंग की समीक्षा करेगी। हालांकि आमतौर पर मंजूरी कई हफ्तों में मिल जाती है, लेकिन अगर सीसीआई संतुष्ट नहीं होती है और ज्यादा जानकारी मांगती है, तो इसमें ज्यादा समय लग सकता है।

डिज़्नी और रिलायंस के पास इस वक्त डिजिटल और टीवी क्रिकेट प्रसारण अधिकार हैं, जिनकी कीमत अरबों डॉलर है। इन अधिकारों में दुनिया की सबसे मूल्यवान क्रिकेट प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मैच शामिल हैं।

इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि विलय के बाद बनी कंपनी का विज्ञापनदाताओं और उपभोक्ताओं पर काफी दबदबा हो सकता है। सीसीआई के पूर्व विलय प्रमुख के.के. शर्मा ने मार्च में कहा था कि नियामक इस बात को लेकर चिंतित हो सकता है क्योंकि “कोई भी क्रिकेट अधिकार बाकी नहीं बचेंगे” क्योंकि डिज़्नी-रिलायंस का क्रिकेट पर “पूरा नियंत्रण” हो जाएगा।

जेफरीज ने अनुमान लगाया है कि डिज़्नी-रिलायंस वाली संस्था टीवी और स्ट्रीमिंग सेगमेंट में विज्ञापन बाजार का 40% हिस्सा अपने नाम कर लेगी।

सूत्रों के मुताबिक, कंपनियों ने अपनी फाइलिंग में सीसीआई को बताया है कि विज्ञापनदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि क्रिकेट देखने वाले उपभोक्ताओं को कई अन्य प्रतिस्पर्धी प्लेटफॉर्म पर टारगेट किया जा सकता है, जहां वो पहले से ही यूट्यूब और मेटा जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।

उसी तरह कंपनियों का कहना है कि भारतीय दर्शक टीवी चैनल, सोशल मीडिया और स्ट्रीमिंग ऐप्स पर हर तरह का कंटेंट देखते हैं, इसलिए विज्ञापनदाताओं को इस डील से कोई नुकसान नहीं होगा। पहले सूत्र ने कहा, “टीवी और डिजिटल के बीच की सीमाएं खत्म हो रही हैं। कंपनियां जनसंख्या के आधार पर विज्ञापन दिखाती हैं। अगर उन्हें डिज़्नी-रिलायंस की विज्ञापन दरें पसंद नहीं आती हैं, तो वे हमेशा कहीं और उपभोक्ताओं को टारगेट कर सकते हैं।”

यह डील भारत के 28 बिलियन डॉलर के मीडिया और मनोरंजन बाजार को बदलकर रख देगी। इस बाजार में रिलायंस-डिज्नी का गठजोड़ नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी से मुकाबला करेगा। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - May 23, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट